Rr-Vs-Pbks-Punjabs-Dominance-Played-At-Rajasthans-Home-Ground-Won-By-10-Runs-And-Strengthened-Its-Claim-For-The-Playoffs

RR vs PBKS: आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच राजस्थान के होने ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाले पंजाब किंग्स ने अपने बल्लेबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी संजू सैमसन की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना सकी। इस तरह पंजाब किंग्स ने यह मुकाबला 10 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही पंजाब ने प्लेऑफ के लिए दावा काफी मजबूत कर लिया है।

नेहाल- शशांक की तूफानी पारी

Rr Vs Pbks
Rr Vs Pbks

राजस्थान रॉयल्स (RR vs PBKS) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 34 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, नेहाल वढेरा आकर पंजाब की बिखरी पारी को संभाला और 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। उनके आउट होने के बाद शशांक सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिससे पंजाब का स्कोर 200 के पार पहुंचने में सफल रहा।

शुरुआती झटकों के बाद वढेरा ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी निभाई। श्रेयस आउट हो गए, लेकिन वढेरा नहीं रुके। उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा, लेकिन आकाश मधवाल ने वढेरा को पवेलियन भेजा। वढेरा 37 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, अंतिम ओवरों में शशांक ने अजमातुल्ला ओमरजई के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 24 गेंदों पर 60 रन जोड़े और पंजाब को अच्छी स्थिति पर पहुंचाया।

पंजाब के लिए शशांक 30 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन और ओमरजई नौ गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। इनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 30, प्रभसिमरन सिंह ने 10 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 21 और प्रियांश आर्या ने नौ रन का योगदान दिया, जबकि मिचेल ओवन खाता खोले बिना आउट हुए। राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे ने दो विकेट लिए, जबकि क्वेना मफाका, रियान पराग और आकाश मधवाल को एक-एक विकेट मिले।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,……24 वर्षीय बल्लेबाज ने जमकर उड़ाए चौके छक्के, गेंदबाजों का नानी याद दिलाते हुए महज इतनी गेंदों में जड़ दिए 70 रन

 

राजस्थान के बल्लेबाजों ने टेके घुटने

इस मैच (RR vs PBKS) में पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने आक्रामक शुरुआत की। राजस्थान की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। और दोनों के बीच 76 रन की शानदार साझेदारी हुई। राजस्थान को वैभव सूर्यवंशी के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें हरप्रीत बरार ने आउट किया। वैभव 15 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए।

वैभव के आउट होने के बाद जायसवाल नहीं रुके उन्होंने 24 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। यशस्वी की शानदार बल्लेबाजी की मदद से राजस्थान का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया था। इसके बाद हरप्रीत बरार ने ही जायसवाल को भी अपना शिकार बनाया और उन्हें 50 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। जायसवाल के आउट होने के बाद राजस्थान को संजू सैमसन और रियान पराग के रूप में दो बड़े झटके लगे। संजू 16 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रियान पराग भी सस्ते में चलते बने। पंजाब के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को ज्याददेर तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया।

रियान के आउट होने के बाद ध्रुव जुरेल ने कुछ बड़ी बाउन्ड्रियाँ लगाकर अपनी टीम को हार से बचाने की कोशिश कि लेकिन वो अपनी टीम को इस हार से नहीं बचा पाए। जुरेल इस मैच में 31 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके कि मदद से 53 रन बनाकर आउट हुए। और इस तरह पंजाब ने यह मुकाबला 10 रन से जीत लिया है। पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उनके अलावा अजमातुल्लाह ओमरजई और मार्को जनसेन को 2-2 विकेट मिले।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W….’ अंग्रेजों की पूरी टीम 3 रन पर हुई ढेर, 10 बल्लेबाज ज़ीरो पर आउट, क्रिकेट वर्ल्ड में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड