Rr Vs Pbks: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला, पंजाब में हुई इस धाकड़ गेंदबाज की वापसी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग Xi
RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला, पंजाब में हुई इस धाकड़ गेंदबाज की वापसी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज (5 अप्रैल 2023) राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) की टीमें आमने-सामने होने वाली है। यह टूर्नामेंट का मैच नंबर आठ होने वाला है। यह मैच असम की राजधानी गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम को 7:30 बजे से शुरू होने वाला है। इस मैच के ज़रिए दोनों ही टीमें इस सीजन में अपना-अपना दूसरा मैच खेलने वाली हैं। वहीं मैच में दोनों टीमों का इस समय पलड़ा एक-दूसरे के समान ही नजर आ रहा है। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर भी मौजूद हैं।

राजस्थान ने जीता टॉस

Rr Vs Pbks: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला, पंजाब में हुई इस धाकड़ गेंदबाज की वापसी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग Xi

आपको बताते चलें कि केवल 2 मैचों के लिए गुवाहाटी को ही राजस्थान का होम ग्राउन्ड सुनिश्चित किया गया है। यहाँ पंजाब और राजस्थान (RR vs PBKS) अब से कुछ ही देर में भिड़ने वाली हैं। हाल ही में इस मैच का टॉस हुआ है और यहाँ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीता हैं और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

अवगत करवा दें कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से करारी हार दी थी, वहीं पंजाब किंग्स ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले मैच में 7 रनों से हराया था। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Rr Vs Pbks: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला, पंजाब में हुई इस धाकड़ गेंदबाज की वापसी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग Xi

गौरतलब है कि आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (RR vs PBKS) अब तक कुल 24 मैच खेले गए हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने कुल 14 मैचों में जीत अपने नाम की है, वहीं पंजाब किंग्स ने 9 मैच जीते हैं और दोनों के बीच एक मैच टाई भी रहा है। राजस्थान अपने रिकॉर्ड को ओर बेहतर करने के लिए मैदान में उतरेगी, तो वहीं पंजाब अपनी दावेदारी को ओर मजबूत करने मैदान में उतरने वाली है।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल

पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11: शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह (w), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

 

इसे भी पढ़ें:-

RR vs PBKS: पंजाब की टीम में हुई इस घातक गेंदबाज की वापसी, देखें आज दोनों टीमों की कैसी होगी प्लेइंग XI

6,6,6,6,4,4…लेडी क्रिकेटर ने पुरूषों की तरह लगाए लंबे-लंबे छक्कें,तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 8 गेंदों में ठोके 40 रन