RR vs RCB: आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) की टीम आमने- सामने थी। इस मैच में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 17.3 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य हासिल करते हुए 175 रन बना डाले और 9 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
आरसीबी के बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

इस मैच (RR vs RCB) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, और उनका यह फैसला सही साबित भी हुआ। आरसीबी के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर राजस्थान के बल्लेबाजों को 173 रनों पर ही रोक दिया। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के बल्लेबाजों ने आते ही आक्रामक बल्लेबाजी की फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी को तेज शुरुआत दिलाई है।
जिससे टीम ने पावरप्ले में ही बिना किसी नुकसान के 60 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था। कोहली और सॉल्ट आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे जिससे आरसीबी का स्कोर छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 65 रन हो गया था। कोहली और सॉल्ट के बीच पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई जिसे कुमार कार्तिकेय ने सॉल्ट को आउट कर तोड़ा। इसके बाद कोहली ने पडिक्कल के साथ पारी आगे बढ़ाई और रन गति को धीमे नहीं पड़ने दिया। साल्ट के आउट होने के बाद कोहली ने पडिक्कल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की अविजित साझेदारी की। और अपनी टीम को मैच जिताया।
आरसीबी के लिए सॉल्ट ने 33 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 65 रन बनाए, जबकि कोहली 45 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर नाबाद लौटे। इनके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे देवदत्त पडिक्कल ने 28 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 40 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. वनडे में चरित असालंका की 206 रन की पारी से हिला क्रिकेट वर्ल्ड, अकेले दम पर उड़ा दी बॉलिंग लाइनअप
आरसीबी के गेंदबाजों ने किया कमाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान (RR vs RCB) की शुरुआत धीमी रही। यशस्वी और कप्तान संजू सैमसन के बीच अच्छी साझेदारी हो रही थी, लेकिन क्रुणाल पांड्या ने सैमसन को आउट कर राजस्थान को पहला झटका दिया। सैमसन 19 गेंदों पर एक चौके की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद यशस्वी और रियान पराग ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की, लेकिन यश दयाल ने रियान को आउट कर दिया। रियान 22 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
यशस्वी ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की और सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। यशस्वी एक छोर से पारी को संभाले हुए थे, लेकिन हेजलवुड ने यशस्वी को एलबीडब्ल्यू कर राजस्थान को तीसरा झटका दिया। जायसवाल इस मैच में 47 गेंदों में 75 रन बनाकर आउट हुए। आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और राजस्थान के बल्लेबाजों को ज्यादार तक पिच में टिकने नहीं दिया। हेटमायर इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके और भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। शिमरॉन नौ रन बनाकर आउट हुए। अंत में जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी की जिससे राजस्थान 170 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहा। नीतीश राणा एक गेंद पर चार रन बनाकर नाबाद लौटे। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर, यश दयाल, जोश हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिले।
यह भी पढ़ें: किस्मत ने अचानक लिया यू-टर्न, Unsold रहे केशव महाराज IPL 2025 की इस टीम में होंगे शामिल