Rubina-Dilaik Shared Pictures Of Their Twin Daughters With Fans And Also Revealed Their Names.

Rubina Dilaik : छोटे परदे की छोटी बहु रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने हाल ही में 2 जुड़वा बछियों को जन्म दिया था। जी टीवी पर प्रसारित हुए धारावाहिक छोटी बहु से प्रसिद्ध हुई अभिनेत्री ने सितंबर महीने में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी। अब अभिनेत्री ने अपने पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ अपनी दोनों बच्चियों की तस्वीर के साथ-साथ उनके नाम को भी साझा किया है। अभिनेत्री के पति के साथ दोनों बच्चियों के साथ साझा की गई तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Rubina Dilaik ने अपने बच्चियों के नाम किया साझा

Rubina Dilaik
Rubina Dilaik

टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने पिछले महीने दो बच्चियों को जन्म दिया,जिसके बाद उन्होंने इस खबर को एक महीने पूरे होने पर अपने पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ दोनों बच्चियों के साथ फोटो खिंचाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। अभिनेत्री ने अपने बच्चियों के फोटो शेयर करने के साथ-साथ उनके नाम भी बताया। रुबीना दिलैक ने अपनी जुड़वा बच्चियों में से एक बच्ची का नाम जीवा तथा दूसरी बच्ची का नाम ईधा का रखा है। इस न्यूज को शेयर करने के बाद फैंस रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला को बधाइयाँ दे रहे है। साथ ही इनकी फ़ोटो और बच्चियों के नाम को लोग खूब पसंद कर रहे है।

देखें अभिनेत्री रुबीना दिलैक की बच्चों के साथ की तस्वीर

https://www.instagram.com/rubinadilaik/p/C1WLfMBJYxf/

यह भी पढ़े,,सरफराज खान की रातों-रात चमकी किस्मत, अजीत अगरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बनाया B टीम का कप्तान

2018 में हुई थी रुबीना दिलैक की शादी

Rubina Dilaik
Rubina Dilaik

छोटे परदे की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)  ने साल 2018 में टीवी अभिनेता अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ शादी रचाई थी। अब यह दोनों कपल जुड़वा बच्चियों के माँ-बाप बने है। आपको जानकारी के लिए बताया दें अभिनेत्री रुबीना दिलैक को धारावाहिक छोटी बहु के अतिरिक्त बिग बॉस विजेता और शक्ति अस्तित्व के एहसास की तथा झलक दिखला जा सीजन 12 में उनके शानदार काम के लिए जाना जाता है। लेकिन आज भी अभिनेत्री को धारावाहिक छोटी बहु में उनके वारा निभाएगे राधिका के किरदार को लोग आज भी याद करते है।

यह भी पढ़े,,“कमाल लाजवाब राहुल”, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर छाए केएल राहुल, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...