Rumored Girlfriend Is Many Times Ahead Of Mohammad Siraj In Earning

Mohammad Siraj : टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) अपने क्रिकेट खेल से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में है। आज कल मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) काफी समय से अपने रिश्तों को लेकर खबरों में बने रहते है और ये खबरें किसी और से नहीं बल्कि एक्ट्रेस माहिर शर्मा से उनके रिश्ते की आती रहती है।

ऐसे में फैंस माहिरा के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। चलिए तो आज सिराज की रूमर्ड गर्लफ्रेंड की नेटवर्थ के बारे में जानते हैं।

Mohammad Siraj की रूमर्ड गर्लफ्रेंड हैं माहिरा शर्मा

Mohammad Siraj

हालांकि, अभी तक दोनों ने इस पर कुछ भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। फिलहाल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) का नाम बिग बॉस 13 की फाइनलिस्ट माहिरा शर्मा से जोड़ा जा रहा है। हाल ही में दोनों को लेकर ऐसी खबरें सामने आई हैं, जिसके बाद हर कोई उन्हें करीब से जानने के लिए उत्सुक है। माहिरा ने पिछले साल सिराज की एक तस्वीर पर कमेंट कर अपने रिलेशनशिप को हवा दी थी।

माहिरा शर्मा और सिराज की नेटवर्थ कितनी?

Mohammad Siraj

अब रिपोर्ट के मुताबिक सिराज (Mohammad Siraj) और माहिरा दोनों रिलेशनशिप में हैं और फिलहाल एक-दूसरे को जान रहे हैं। हालांकि, दोनों ने अपने रिलेशनशिप पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। माहिरा की मां ने इस बात से इनकार किया है कि उनकी बेटी सिराज के साथ रिलेशनशिप में है।

ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि मोहम्मद सिराज और माहिरा शर्मा की नेटवर्थ में कितना अंतर है? मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) से माहिरा शर्मा कितनी अमीर हैं?

माहिरा कमाई के मामले में सिराज से आगे

Mohammad Siraj

माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज दोनों ही अपने-अपने उद्योगों में सफल रहे हैं। लेकिन अगर संपत्ति की बात करें तो माहिरा शर्मा का आंकड़ा सिराज (Mohammad Siraj) से थोड़ा ज़्यादा है। माहिरा की कथित संपत्ति ₹62 करोड़ के करीब है, जबकि सिराज की अनुमानित संपत्ति ₹57 करोड़ बताई जाती है।

सिराज और माहिरा का प्यार चला ऑनलाइन

Mohammad Siraj

दरअसल, मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की कथित गर्लफ्रेंड माहिरा शर्मा भारतीय टेलीविज़न की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। वह बिग बॉस 13 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। इसके अलावा, उन्होंने नागिन और कुंडली भाग्य जैसे टीवी सीरियल में काम किया है।

मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और माहिरा शर्मा एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे हैं। इससे पहले मोहम्मद सिराज ने माहिरा शर्मा की पोस्ट को लाइक किया था। जिसके बाद दोनों के बीच रिलेशनशिप के कयास लगने शुरू हो गए थे।

यह भी पढ़ें : 6 पारी-37 रन बनाकर दूसरा हार्दिक बनने का सपना देख रहा है ये भारतीय बल्लेबाज, लेकिन टीम इंडिया के लिए बन चुका है टेंशन