&Quot;हमारा स्कोर काफी कम था&Quot; लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने इस खिलाड़ी को बताया हार का जिम्मेदार 

Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 38वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम आमने – सामने थी। दोनों टीमों के बीच एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 210 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने हार के कारणों बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया।

Ruturaj Gaikwad ने हार के बाद कही बड़ी बात

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स (CSK vs LSG) के बीच खेले गए मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दे दिया। लखनऊ से हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बड़ी बात कही। जिसकी फैंस के बीच चर्चा बहुत तेजी से हो रही है। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा की,

“हार निगलना बहुत कठिन है लेकिन लखनऊ की टीम को पूरा श्रेय जाता है। मैच 13वें ओवर तक हमारे हाथ में था लेकिन स्टोइनिस ने बेहतरीन पारी खेली। मुकाबले में ओस की भूमिका भी अहम रही। हमारी प्रक्रिया स्पष्ट जब भी कोई विकेट गिरता है तो जडेजा ही आते है। हां हमने बल्लेबाजी करते हुए थोड़े कम रन बनाएं।”

यह भी पढें: Point Table: चेन्नई की हार के बाद बदला अंक तालिका का गणित, लखनऊ को हुआ चौतरफा फायदा, जानिए अन्य टीमों का भी हाल

इस तरह लखनऊ ने जीता मैच

Csk Vs Lsg
Csk Vs Lsg

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs LSG) के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के 108 रनों की नाबाद पारी और शिवम दुबे के 66 रनों की आतिशी पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। जवाब देने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने मार्कस स्टोयनिस (Marcus Stoinis) के 124 रन नाबाद और निकोलस पूरन के 34 रन की शानदार पारी खेलकर 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

यह भी पढें: :सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा

"