Ruturaj Gaikwad: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ आज से खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में इंडिया-सी टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ रहे है। उनकी टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम को सिर्फ 164 रनों पर ऑलआउट कर दिया, जिसके बाद बल्लेबाजी करने आई इंडिया – सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) बहुत सस्ते में अपना विकेट गवां कर चले गए। आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेलने वाले धाकड़ गेंदबाज ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
सस्ते में आउट हुए Ruturaj Gaikwad
इंडियन क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को उनके शानदार बालेबाजी के लिए जाना जाता है। वह मौजूदा समय में खेली जा रही दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में इंडिया सी टीम की कप्तानी कर रहे है। पहले चरण में इंडिया डी के खिलाफ खेले जा रहे मैच में जब वह बल्लेबाजी करने आए तो फैंस उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे।
हालांकि वह इस इनिंग में 19 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 5 रन बनाकर भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा के शिकार बने। यह उम्मीद की जा रही थी की इस पारी में वह अच्छा प्रदर्शन करते हुए 19 सितम्बर से शुरू होने वाली भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
यह भी पढ़ें : “घरेलू क्रिकेट खेलों क्योंकि…”, ऋषभ पंत ने कही ऐसी बात कि चिढ़ जाएंगे रोहित-विराट, घरेलू क्रिकेट पर दिया बयान
कुछ ऐसा रहा पहले दिन का हाल
दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में इंडिया सी और इंडिया डी (IND C vs IND D) के बीच खेले गए मैच में पहले श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। टीम की ओर से अक्षर पटेल ने 86 रनों की कमाल की पारी खेली,इनके अतिरिक्त इंडिया सी टीम का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका, जिसके चलते पूरी टीम 164 रन पर ऑलआउट हो गई।
वहीं 164 रनों के जवाब में दूसरी पारी बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया डी की तरफ से भी शुरुआत अच्छी नहीं रही टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) महज 5 रन पर विकेट गवां दिया, जबकि साई सुदर्शन 7 रन और रजत पाटीदार 13 ने भी अपना विकेट जल्दी गवां दिया। दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया सी की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाएं है।
यह भी पढें: अक्षर पटेल ने बचाई इंडिया की लाज, संकटमोचक बन लगाई टीम की नैय्या पार, जानिए पूरे मैच का हाल