Ruturaj-Gaikwad-Left-India-As-Soon-As-Ipl-2025-Ended-Now-He-Will-Play-Cricket-Abroad

Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2025 का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के लिए कुछ खास साबित नहीं हुआ है। ऋतुराज की कप्तानी में इस सीजन सीएसके का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, जिसके बाद वह चोटिल हो गए और उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। लेकिन अब खबर सामने आई है कि ऋतुराज ने भारत छोड़ने का मन बना लिया है और उन्होंने अब विदेशी टीम का हाथ थाम लिया है। जिसका ऑफिशियल ऐलान भी हो चुका है। तो आइए आपको बताते है इस बारे में विस्तार से….

विदेश में क्रिकेट खेलेंगे Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

दरअसल भारतीय टीम के खिलाड़ी और आईपीएल में सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अब काउंटी क्रिकेट की ओर रुख किया है। वो अब इंग्लिश टीम के साथ क्रिकेट खेलते नजर आने वाले है। आपको बता दें, ऋतुराज जुलाई में यॉर्कशायर टीम का हिस्सा होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम के हेड कोच एंथनी मैकग्राथ ने कहा कि “मैं ऋतुराज को सीजन के दूसरे भाग के लिए हमारे साथ जुड़ते देखकर बेहद खुश हूं। वो एक बहुत ही कुशल क्रिकेटर है। उनका स्वाभाविक ऑलराउंड खेल उस क्रिकेट के लिए उपयुक्त है जिसे हम खेलना चाहते है। ऋतुराज हमारी बल्लेबाजी लाइनअप को मजबूती प्रदान करेंगे। इतना ही जरूरत पड़ने पर वह तेजी से रन बनाने की क्षमता भी रखते है।”

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के बाद ज़िम्बाब्वे दौरे पर जाएगी टीम, बोर्ड ने 16 सदस्यीय स्क्वाड का किया ऐलान, CSK के डेब्यूटेंट को भी मौका

Ruturaj ने जाहिर की खुशी

काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर टीम से खेलने को लेकर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने  कहा है कि “मैं इंग्लैंड के बाकी घरेलू सत्र के लिए यॉर्कशायर के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं। इस देश में क्रिकेट का अनुभव करना हमेशा से मेरा लक्ष्य रहा है और इंग्लैंड में यॉर्कशायर से बड़ा कोई क्लब नहीं है। मुझे पता है कि यह कितना महत्वपूर्ण है कि मैं सीजन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से में शानदार प्रदर्शन करुं। काउंटी चैंपियनशिप में हमारे पास कुछ महत्वपूर्ण खेल हैं।”

इस टीम से खेलने वाले बने चौथे भारतीय खिलाड़ी

आपको बता दें, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की यॉर्कशायर क्लब में एंट्री हो रही है। खास बात ये है कि इस क्लब के लिए इससे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और चेतेश्‍वर पुजारा ने क्रिकेट खेला हैं। अब ऋतुराज गायकवाड़ इस टीम से क्रिकेट खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, ऋतुराज जुलाई में स्कारबोरो में सरे के खिलाफ रोथसे काउंटी चैम्पियनशिप खेल से पहले यॉर्कशायर टीम में शामिल होंगे। खिलाड़ी अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया ए टीम का हिस्सा थे।

यह भी पढ़ें: 40 की उम्र में दिग्गज खिलाड़ी की मैदान में हुई वापसी, भारत-इंग्लैंड सीरीज का बनेगा हिस्सा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...