Posted inक्रिकेट

ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास, विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे तेज़ 100 छक्के जड़ने वाले बने बल्लेबाज

Ruturaj Gaikwad Ne Rcha Itihas, Vijay Hazare Trophy Me Sabse Tej 100 Chakke Jadne Wale Bane Ballebaj
Ruturaj Gaikwad ne rcha itihas, vijay hazare trophy me sabse tej 100 chakke jadne wale bane ballebaj

Ruturaj Gaikwad: भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है।  विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपने विस्फोटक प्रदर्शन से उन्होंने इतिहास रच दिया है। घरेलू क्रिकेट के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में गायकवाड़ ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो अब तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका था। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज 100 छक्के पूरे कर दिए है।

विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे तेज 100 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

महाराष्ट्र के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने इस सीजन के 52 मैचों की 50 पारियों में 100 छक्के पूरे कर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ ही वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

इस रिकॉर्ड के साथ गायकवाड़ ने कर्नाटक के अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे को पीछे छोड़ दिया, जिन्हें इसी मुकाम तक पहुंचने के लिए लगभग 100 पारियां खेलनी पड़ी थीं। गायकवाड़ की यह उपलब्धि उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और निरंतर प्रदर्शन का स्पष्ट प्रमाण है।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल के टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज को लगा झटका, कहा – “यह भारतीय क्रिकेट की…..’

इस सीजन कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अब तक 5 मैचों की 5 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 257 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 124 रन रहा है। गायकवाड़ के बल्ले से इस सीजन 28 चौके और 5 छक्के निकले हैं, जो उनकी निरंतरता और आक्रामक बल्लेबाजी को दर्शाता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं मिली जगह

लगातार शानदार फॉर्म में होने के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को 11 जनवरी से होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। यह फैसला कई क्रिकेट प्रशंसकों और विशेषज्ञों को हैरान करने वाला रहा है, खासकर तब जब गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार रन बना रहे हैं। हालांकि, वह हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज का हिस्सा थे और वहां भी उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की थी।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….कौन हैं 21 साल का अफगानिस्तान बल्लेबाज? जिसने एक ओवर में कूट डाले 48 रन

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...