चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच में आईपीएल के प्लेऑफ का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन शुरुआती 10 ओवर के खेल को देखा जाए तो हार्दिक पांड्या का यह फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ है। दरअसल चेन्नई के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम को ठोस शुरुआत दी है और चेन्नई को एक बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया है। हालांकि चेन्नई की यह शुरुआत बेहद खराब हो सकती थी लेकिन दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए दर्शन ने ऐसी गलती कर दी जिसका खामियाजा गुजरात को भुगतना पड़ रहा है।
चेन्नई को गुजरात के खिलाफ मिली तेज शुरूआत
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच पहला प्लेऑफ मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कन्वे ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी। 11वे ओवर में जब ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) आउट हुए तब तक वह अपनी टीम का स्कोर 80 रनों के पार पहुंचा चुके हैं। लेकिन ऋतुराज यह शानदार पारी खेल सके गुजरात के गेंदबाज की एक गलती की वजह से जिन्होंने दूसरे ही ओवर में ऐसी बड़ी गलती कर दी जिसका परिणाम गुजरात को भुगतना पड़ा। दरअसल दूसरे ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड आउट हो गए थे लेकिन दर्शन नाल्कंडे ने गेंद नो बॉल फेंक दी थी।
ऋतुराज ने उठाया जीवनदान का फायदा
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज जब गुजरात के खिलाफ उतरे तब यह शुरुआत बेहद खराब हो सकती थी। दरअसल दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर दर्शन ने ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) को कैच आउट करवा दिया। लेकिन यह गेंद नो बॉल थी जिसकी वजह से ऋतुराज गायकवाड को एक बार फिर से बल्लेबाजी करने का मौका मिला। उसके बाद ऋतुराज ने गुजरात के गेंदबाजों की बखूबी खबर ली और उन्होंने शानदार 60 रन बनाए। जिस किसी ने भी दर्शन की गेंद को देखा कि यह नो बॉल थी तब सभी लोग समझ गए कि उन्होंने यह बड़ी गलती कर दी है। ऋतुराज गायकवाड उसके बाद आउट होने के पहले अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके हैं वहीं दर्शन का यह नो बॉल उनकी टीम के लिए बेहद महंगा साबित हुआ है।
ऋतुराज गायकवाड को मिला जीवनदान देखे वीडियो
Gaikwad: From🙁 to 🤩
A twist of fate sees Ruturaj maximize with the bat in #GTvCSK ⚔️#IPLPlayOffs #IPLonJioCinema #IPL2023 #TATAIPL | @ChennaiIPL pic.twitter.com/dOfabAaXTS
— JioCinema (@JioCinema) May 23, 2023