Ruturaj Gaikwad: इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच चेपॉक के मैदान पर मुकाबला खेला गया, जिसे चेन्नई ने 5 विकेट से अपने नाम किया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141/5 रन बनाए थे, जिसे मेजबान चेन्नई ने 18.2 ओवर में ही चेस कर डाला। यह जीत पीली जर्सी वाली टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बेहद जरुरी थी और वे अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी इस जीत से काफी संतुष्ट नजर आए।
मैच जीतने के बाद क्या बोले Ruturaj Gaikwad
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,
“बहुत अच्छा लग रहा है, खासकर लीग चरण के हमारे आखिरी घरेलू मैच में जीत हासिल करना अच्छा है। जब हमारा स्कोर 55/1 था, तो मुझे लगा कि हम खतरे में हैं। एक या दो विकेट विपक्षी टीम को वापसी करने का मौका दे सकते हैं। एक टीम के रूप में, हमारे पास पावर हिटिंग खिलाड़ी हैं, इसलिए मेरा काम अंत तक वहां बने रहना था। हम पर अंत तक कोई दबाव नहीं था।”
पिच की तारीफ करते हुए गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आगे कहा, “निश्चित रूप से हम ऐसे विकेटों पर खेलना पसंद करेंगे। यह हमारे स्पिनरों को खेल में लाता है और बड़ी सीमाओं के साथ यहां छक्के मारने का जोखिम भी रहता है। जब भी आप यहां आते हैं, तो हमेशा यही योजना होती है। कभी-कभी, विकेट सपाट होता है और हम यॉर्कर फेंकते हैं। जब विकेट धीमा हो और आपकी टीम बड़ी हो तो आप धीमी गति की गेंद इस्तेमाल कर सकते हैं।”
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत IPL 2024 से हुए बैन, डेविड वॉर्नर नहीं बल्कि ये खिलाड़ी संभालेगा DC की कप्तानी, साजिश करने में है नंबर वन
ऐसा रहा मैच का हाल
राजस्थान रॉयल्स का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही नहीं बैठा और वे निर्धारित 20 ओवर में 141 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगा सके। टीम के लिए रियान पराग ने 35 गेंदों पर 47 रन की सबसे पारी खेली। उनके अलावा ध्रुव जुरेल (28) यशस्वी जायसवाल (24), जोस बटलर (21) ने कुछ रनों का योगदान दिया।
इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की शानदार पारी की बदौलत आसानी से जीत हासिल कर ली। गायकवाड़ ने 41 गेंदों पर नाबाद 42* रन बनाए। वहीं, रचिन रविंद्र (27), डेरिल मिचेल (22), और समीर रिजवी (15*) ने भी अच्छी इनिंग्स खेली।
यह भी पढ़ें : KKR ने प्लेऑफ़ में रखा कदम, साथ ही इन 3 टीमों का खेल किया खत्म, 60 मैचों के बाद ऐसा है पॉइंट्स टेबल