Ruturaj Gaikwad Will Become The Next Virat Kohli Of Team India

Team India: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस का ऐलान कर दिया है। कोहली ने खिताबी मुकाबले में 59 गेंदों पर 76 रन की मैच जीताऊ पारी खेली थी। ऐसे में अब फैंस के मन में सवाल है कि विराट के रिटायरमेंट के बाद उनकी जगह कौन लेगा।

हाल ही में संपन्न हुई ज़िम्बाब्वे सीरीज में इस सवाल का कुछ हद तक जवाब मिल गया है, लेकिन श्रीलंका दौरे पर इस नाम पर मुहर लग सकती है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये युवा खिलाड़ी।

यह युवा खिलाड़ी लेगा विराट की जगह

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) का अगला द्विपक्षीय असाइनमेंट श्रीलंका दौरा है। नीली जर्सी वाली टीम 27 जुलाई से 3 मैचों की टी20 और इतने ही मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलेगी। यह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का बतौर हेड कोच पहला मिशन होगा। वहीं, ज़िम्बाब्वे दौरे पर धमाकेदार प्रदर्शन दिखाने वाले रुतुराज गायकवाड़ पर भी सब की नजरें रहेंगी। उन्हें टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के उत्तराधिकारिक के रूप में देखा जा रहा है। गायकवाड़ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान आना ही पड़ेगा, PCB ने भारत को दी धमकी, अगर नहीं माना कहना…..

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मचाया धमाल

Abhishek Sharma And Ruturaj Gaikwad
Abhishek Sharma And Ruturaj Gaikwad

27 साल के रुतुराज गायकवाड़ ने ज़िम्बाब्वे दौरे पर जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। वे पहले मैच में महज 7 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद दूसरे टी20 और तीसरे टी20 में जबरदस्त बल्लेबाजी की। दूसरे मुकाबले में उन्होंने 47 गेंदों पर 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 77 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि तीसरे मैच में गायकवाड़ ने सिर्फ 28 बॉल में 4 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 49 रन की तूफानी इनिंग खेली थी। इसके बाद चौथे टी20 में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई और पांचवें में उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया।

ऐसे में अब अगर वे श्रीलंका के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं, तो उन्हें विराट कोहली का उत्तराधिकारिक घोषित किया जा सकता है।

ऐसा रहा है करियर

टीम इंडिया का अगला विराट कोहली बनेगा धोनी का ये खिलाड़ी, श्रीलंका दौरे पर जीत लेगा गौतम गंभीर का दिल
Ruturaj Gaikwad

रुतुराज गायकवाड़ के इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो उन्होंने भारत (Team India) के लिए अब तक 23 टी20 मुकाबलों में 39.56 की औसत और 143.53 के स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 6 वनडे मुकाबले भी खेले हैं, लेकिन यह प्रारूप उनका जमा नहीं। उन्होंने 19.16 की औसत से महज 115 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : ज़िम्बाब्वे को रौंदने के बाद शुभमन गिल ने श्रीलंका के लिए जारी की चेतावनी, कहा ‘अगला नंबर तुम्हारा….

"