Ruturaj Ghikwad, Who Was Out Of The Sri Lanka Series, Has Got The Captaincy Of This Team.

Ruturaj Gaikwad : टी20 विश्व कप 2024 में विश्व विजेता बनने के बाद भारतीय टीम ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ 5 टी20 मैचों की एक सीरीज खेली। शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सीरीज 4-1 से कब्जा जमाया था। इस सीरीज में युवा सलामी बल्लेबाज और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले धाकड़ खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था। हालांकि उन्हे श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय दल का हिस्सा नहीं बनाया गया है। हालांकि अब एक टूर्नामेंट के लिए उन्हे टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

Ruturaj Gaikwad इस टूर्नामेंट में करेंगे कप्तानी

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को श्रीलंका के विरुद्ध खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम में मौका नहीं दिया गया है। उनका टीम इंडिया में चयन न होने पर फैंस ने चयनकर्ताओं के प्रति नाराजगी व्यक्त की थी। अब भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी के आगामी संस्करण के लिए महाराष्ट्र टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

इससे पहले टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने टीम की कप्तानी की थी, उनके सन्यास के बाद अब ऋतुराज को महाराष्ट्र का नया कप्तान बनाए जाने का फैसला लिया गया है। आपको जानकारी के लिए बता दें,पिछले साल एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जहां भारतीय टीम गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही थी।

यह भी पढ़ें : कारगिल युद्ध में इन बॉलीवुड सितारों का रहा है गहरा कनेक्शन, किसी के पिता तो किसी ने खुद लड़ी थी जंग…

शानदार रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के करियर पर नजर डालें तो इनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े जबरदस्त रहे है। इन्होंने 6 वनडे मैचों भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 115 रन बनाएं है, इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 71 रन रहा है।

वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 23 मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए 20 पारियों में 39.6 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 633 रन बनाएं है। इस दौरान इनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशक्त निकले है, 123 रन नाबाद इनकी सबसे बेस्ट पारी रही है। फैंस का यह कहना है की श्रीलंका टी20 सीरीज में इनको जगह मिलनी चाहिए थी।

यह भी पढ़ें : VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया, अब खुद हरभजन सिंह ने किया सनसनीखेज खुलासा

"