ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जहां वह 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद अब 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस टूर से वापसी के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। जिसमें दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज शामिल है। दिनों देशों के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का आगाज 30 नवंबर से होने जा रहा है, जिसके लिए चयनकर्ताओं ने भारत के कप्तान- उपकप्तान के नाम तय कर लिए है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI Series के लिए कप्तान-उपकप्तान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान एक बार फिर युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल संभालते हुए नजर आ सकते है। जबकि उपकप्तान की भूमिका में श्रेयस अय्यर दिख सकते है। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया टूर में खेली गई वनडे सीरीज (ODI Series) के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को कप्तान- उपकप्तान नियुक्त किया गया था। जिसके बाद अब चर्चा तेज हो गई है कि आगामी वनडे श्रृंखला में मैनेजमेंट एक बार गिल को कप्तान नियुक्त कर सकती है। जबकि अय्यर को लेकर अभी संशय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, सूर्या कप्तान, तो 4 सिंगल खिलाड़ियों को मौका
ऑस्ट्रेलिया टूर में मिली हार
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) में शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस श्रृंखला में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर दोनों ही उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। हालांकि मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर यह पहले ही साफ कर चुके है कि वह भारतीय टीम में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों को लंबे समय तक मौका देना चाहते है, ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों का कप्तान- उपकप्तान बने रहना लगभग तय माना जा रहा है।
उपकप्तानी की रेस में ये दो खिलाड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उनकी फिटनेस को लेकर अभी भी संशय बरकरार है। अगर अय्यर समय से फिट नहीं हो पाते है, तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) में उनकी जगह केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह उपकप्तानी के प्रमुख दावेदार माने जा रहे है। राहुल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है, जबकि बुमराह में भी अपने दमदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। ऐसे में अय्यर की गैरमौजूदगी में मैनेजमेंट इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को उपकप्तान नियुक्त कर सकता है।
