Sa-Vs-Aus-Australian-Fielder-Jumped-8-Feet-High-Saved-6-Runs-You-Will-Video-Went-Viral

SA vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में आज 12 अक्टूबर 2023 को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) की टीमों के बीच टूर्नामेंट का दसवां मैच खेला जा रहा है। इस मैच (SA vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पेट कमिंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टीम के कप्तान का यह फैसला शायद उनके ऊपर उल्टा पड़ता जा रहा है। क्योंकि कुल 25 ओवर का खेल समाप्त होने हो चुका है और अब तक साउथ अफ्रीका ने स्कोर बोर्ड पर सवा सौ रनों ज्यादा रन भी बना लिए हैं। इस बीच एक वीडियो वायरल होने लगा है।

SA vs AUS: सीन एबॉट का वीडियो वायरल

Sean Abbott
Sean Abbott

आपको बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट का पहला मैच जीता है। तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से हारने के बाद दूसरा मैच खेलने लिए आई है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच (SA vs AUS) जीतना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है। टीम के सभी खिलाड़ी भी इस बात को जानते हैं, शायद यही कारण है ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग इस पारी में बहुत ही गजब देखने को मिल रही है। जिसमें सीन एबॉट का एक दुर्लभ कैच का प्रयास भी काबिले तारीफ है।

SA vs AUS: असल में यह घटना साउथ अफ्रीका की पारी के 16वें ओवर में घटित हुई। जब टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने पेट कमिंग्स की गेंद पर बॉल को हवा में उछाल दिया। इसके बाद सीमा रेखा पर खड़े सीन एबॉट (Sean Abbott) ने हवा में उछलते हुए उस कैच को पकड़ लिया। लेकिन वह बाद में अपने शरीर पर नियंत्रण नहीं रख पाए। जिसके कारण बॉल को लेकर वह खुद बाउंड्री से बाहर होते जा रहे थे। लेकिन उन्होंने समय रहते गेंद को फिर से मैदान में फेंक दिया और अपनी टीम के लिए कई अहम रन भी बचाएं।

मैच का हाल

Quinton De Kock
Quinton De Kock

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (SA vs AUS) के बीच खेला जा रहा यह मैच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हुआ है। मैच में आर्टिकल लिखने तक 25 ओवर का खेल समाप्त हुआ है और साउथ अफ्रीका ने एक विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं। मैच में कप्तान टेम्बा बावुमा 35 रन बनाकर आउट हुए हैं। वहीं सलामी बल्लेबाज को क्विंटन डी-कॉक अभी भी 82 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं।

SA vs AUS: मैच में उनके साथ देने के लिए हेंड्रिक “रैसी” वैन डेर डूसन क्रीज पर डटे हुए हैं। वह अपने विकेट को संभाल कर खेल रहे हैं। वहीं 25 ओवर के खेल तक ऑस्ट्रेलिया अपने तमाम गेंदबाजों का प्रयोग भी कर चुका है। लेकिन इनमें से किसी को भी अब तक कुछ विशेष सफलता नहीं मिली है। केवल ग्लेन मैक्सवेल ही एक विकेट लेने में सफल हुए, उन्होंने 6 ओवर में केवल 21 रन दिए हैं।

ये देखिए वीडियो:-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

 

इसे भी पढ़ें:-

“क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में” टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 8 विकेटों से दी मात, तो भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

बरमूडा से भी क्रिकेट खेलने लायक नही है ये खिलाड़ी, फिर भी अगरकर की चाटुकारिता कर वर्ल्ड कप टीम में काट रहा मौज