Team India Defeated South Africa By 61 Runs In The First T20.
SA vs IND

SA vs IND: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को डरबन में खेला गया, जिसे भारत ने एक तरफा अंदाज में 61 रन से अपने नाम कर लिया। नीली जर्सी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 202/8 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में प्रोटियाज टीम 17.5 ओवर में महज 141 रन बनाकर ढ़ेर हो गई। आइये आपको इस मुकाबले (SA vs IND) की विस्तार से जानकारी देते हैं।

सस्ते में ढेर हुई दक्षिण अफ्रीका

Team India T20
Team India

SA vs IND: भारत से मिले 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। कप्तान एडन मारक्रम 8 रन बनाकर पहले ही ओवर में चलते बन गए। हालांकि, ट्रिस्टन स्टब्स और सलामी बल्लेबाज रायन रिकलटन ने कुछ रन बनाकर टीम को दबाव ने निकाला। मगर 44 रन के स्कोर तक दोनों ही पवेलियन लौट गए।

हेनरिक क्लासेन ने भी कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद तो मानों विकेट की झड़ी ही लग गई। डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को यानसन और ऐंडिले सिमेलाने सभी सस्ते में निपट गए। आखिरी में गेराल्ड कोएट्जी ने कुछ संघर्ष की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने 11 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए।

दूसरी तरफ भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3 – 3 विकेट झटके, जबकि आवेश खान को 2 और अर्शदीप सिंह को 1 सफलता हासिल हुई।

ये भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले फैंस को लगा करारा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

संजू सैमसन ने मचाया धमाल

Team India
Team India

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई। अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर निराश किया। वे महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। मगर संजू सैमसन ने टीम पर दबाव नहीं आने दिया। उन्होंने पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव और फिर तिलक वर्मा के साथ बढ़िया साझेदारी की।

संजू ने 50 गेंदों पर 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 107 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, सूर्या ने 17 गेंदों पर 21 रन एवं तिलक ने 18 गेंदों पर 33 रन बनाए। इन तीनों के अलावा भारत के लिए केवल रिंकू सिंह (11 रन) दहाई का आंकड़ा छू पाए।

ये भी पढ़ें: लड़कियां फंसाने में नंबर-1 हैं ये 3 बॉलीवुड स्टार्स, हर महीने बदलते हैं गर्लफ्रेंड, टॉप पर हैं अक्षय कुमार

"