SA vs IND: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव और कार्यवाहक हेडकोच वीवीएस लक्ष्मण हर हाल में इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेंगे। ऐसे में उन्हें अपने बेस्ट खिलाड़ियों को मैदान पर उतारना होगा।
अभिषेक शर्मा हुए बाहर
युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। उन्होंने 8 गेंदों पर 1 चौके की मदद से केवल 7 रन बनाए। इसके बाद से ही उनकी टीम में जगह पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। यही वजह है कि दूसरे टी20 (SA vs IND) में उनके स्थान पर संजू सैमसन के साथ तिलक वर्मा सलामी बल्लेबाज कि भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: लड़कियां फंसाने में नंबर-1 हैं ये 3 बॉलीवुड स्टार्स, हर महीने बदलते हैं गर्लफ्रेंड, टॉप पर हैं अक्षय कुमार
यह खिलाड़ी करेगा डेब्यू
इमर्जिंग एशिया कप में दमदार प्रदर्शन दिखाने वाले रमनदीप सिंह को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई है। हालांकि, उन्हें पहले टी20 (SA vs IND) के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी जा सकी। मगर अब पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेले जाने वाले अगले मैच के दौरान वे एक्शन मोड में नजर आ सकते हैं। रमनदीप मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के अलावा मीडियम पेस गेंदबाजी भी कर लेते हैं।
दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI –
संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
ये भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले फैंस को लगा करारा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान