SA vs IND: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को गकबेर्हा में खेला गया, जिसे मेजबानों ने 3 विकेट से अपने नाम कर श्रृंखला 1 – 1 से बराबर कर ली है। इसके साथ ही भारत का लगातार 11 टी20 मैच जीतने का सिलसिला भी खत्म हो गया।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 124/6 रन का स्कोर बनाया, जिसे प्रोटियाज ने एक ओवर शेष रहते चेज कर लिया। आइए आपको इस मुकाबले (SA vs IND) की विस्तार से जानकारी देते हैं।
वरुण चक्रवर्ती का स्पेल हुआ बर्बाद
SA vs IND: भारत से मिले 125 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत औसत हुई। उन्होंने 22 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। रयान रिकलटन 11 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान एडेन मारक्रम (3 रन) भी कुछ खास नहीं कर पाए।
इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक के बाद एक कुल 5 विकेट झटके। उन्होंने मारक्रम के अलावा रीजा हेंड्रिक्स (24 रन), मार्को यानसेन (7 रन), हेनरिक क्लासेन (2 रन) और डेविड मिलर (0 रन) को पवेलियन वापस भेजा।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हुए केएल राहुल, संजू सैमसन का चेला करेगा रिप्लेस, खेल चुका है 3 मुकाबले
स्टब्स ने पलटा पासा
SA vs IND: दक्षिण अफ्रीका के लगातार विकेट गिरते गए, लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स एक छोर पर खड़े रहे और आखिर में गेराल्ड कोएट्जी के साथ 20 गेंदों पर 42 रन की अटूट साझेदारी कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। स्टब्स ने 41 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 47 रन बनाए। वहीं, कोएट्जी ने 9 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के के साथ 19 रन बनाए।
दूसरी तरफ वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में केवल 21 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके। उनके अलावा अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को भी एक – एक सफलता मिली।
सस्ते में निपट गया भारत
इससे पहले टॉस हारकर (SA vs IND) पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। संजू सैमसन (0 रन), अभिषेक शर्मा (4 रन) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (4 रन) पावरप्ले में ही निपट गए। इसके बाद तिलक वर्मा और अक्षर पटेल ने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन फिर वे भी चलते बने। तिलक 20 रन बनाकर एडेन मारक्रम का शिकार बने, जबकि अक्षर (27 रन) दुर्भाग्यशाली तरीके से नकाबायोमजी पीटर के हाथों रन आउट हो गए।
आखिरी में हार्दिक पांड्या ने 45 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से भारत के स्कोर को 100 रन पर पहुंचाया। रिंकू सिंह ने 9 रन और अर्शदीप सिंह ने 7* रन का योगदान दिया। इस तरह टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 124/6 रन का स्कोर खड़ा किया।