Sa Vs Wi: वेस्टइंडीज़ की टीम ने किया बड़ा उलटफेर, 7 रनों से साउथ अफ्रीका को हराकर जीती टी20 सीरीज
SA vs WI: वेस्टइंडीज़ की टीम ने किया बड़ा उलटफेर, 7 रनों से साउथ अफ्रीका को हराकर जीती टी20 सीरीज

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ (SA vs WI) के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ टीम ने 2-1 से कब्ज़ा कर लिया है। वेस्टइंडीज़ की टीम ने तीसरे और निर्णायक मैच में जीत हासिल कर सीरीज़ अपने नाम की है। इस टी20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में वेस्टइंडीज़ की टीम 7 रन से विजयी रही। इस मैच में केरीबीयन बल्लेबाज़ रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने सबसे ज्यादा नाबाद 44 रनों की पारी खेली तो वहीं टीम के तेज़ गेंदबाज़ अल्ज़ारी जोसेफ ने कुल 5 विकेट चटकाए।

वेस्टइंडीज़ ने फिर ठोके 200 प्लस

Sa Vs Wi: वेस्टइंडीज़ की टीम ने किया बड़ा उलटफेर, 7 रनों से साउथ अफ्रीका को हराकर जीती टी20 सीरीज
Sa Vs Wi: वेस्टइंडीज़ की टीम ने किया बड़ा उलटफेर, 7 रनों से साउथ अफ्रीका को हराकर जीती टी20 सीरीज

सीरीज़ के बाकी दोनों मैचों के जैसे ही ये भी एक हाई स्कोरिंग मैच रहा। दोनों ही टीमों ने मैच में 200 रनों का आंकड़ा पार किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज़ ने पारी के 20 ओवर में 8 विकेट पर 220 रन बोर्ड पर खड़े कर दिए। इसमें 9वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड ने 22 गेंदों में 2 चौके और 3 आतिशी छक्कों की मदद से नाबाद 44 रनों की उम्दा पारी खेली।

जिसके बाद रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में अपने 6 विकेट गवां कर 213 रन ही बना सकी थी। टीम की ओर से रीज़ा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) ने मात्र 44 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में कुल 11 चौके और 2 बेहतरीन छक्के शामिल रहे। इसके बावजूद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने के अफ्रीका ये मैच 7 रनों से हार गई।

CSK का बड़ा ऐलान, धोनी के बाद अब ये ऑलराउंडर बनने जा रहा चेन्नई टीम का नया कप्तान

इन खिलाड़ियों ने जीता खिताब

Sa Vs Wi: वेस्टइंडीज़ की टीम ने किया बड़ा उलटफेर, 7 रनों से साउथ अफ्रीका को हराकर जीती टी20 सीरीज
Sa Vs Wi: वेस्टइंडीज़ की टीम ने किया बड़ा उलटफेर, 7 रनों से साउथ अफ्रीका को हराकर जीती टी20 सीरीज

गौरतलब है कि तीसरे मैच में कुल पांच विकेट चटकाने वाले वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ को इस मैच में ‘प्लेयर ऑफ मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 10 की इकॉनमी से कुल 40 रन खर्च कर 5 विकेट भी अपने नाम किए थे। वहीं इसके अलावा वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) को उनकी बेहतरीन पारियों के चलते ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ चुना गया। जॉनसन ने पहले मैच में मात्र 14 गेंदों में ही 28 रनों की पारी खेली थी। दूसरे मैच में उन्होंने केवल 46 गेंदों में 10 चौके और 11 आतिशी छक्के लगाकर 118 रन भी कूटे थे।

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: गेंदबाज ने किया बल्लेबाज को मनकंड तो आग बबूला होकर बल्ला फेंका, दी गालियां, वीडियो वायरल