Prithvi Shaw: टीम इंडिया इस समय आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी कर रही है. ऐसे में साउथ अफ्रीका सीरीज में भी कई युवा खिलाडियों को पहली बार टीम में शामिल किया गया था. लेकिन इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाडी सबा करीम ने दिल्ली के खिलाडी के भविष्य पर सवालिया निशान लगा दिए है. सबा ने भारतीय क्रिकेट के युवा धाकड़ बल्लेबाज़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को आयरलैंड के लिए आगामी सीरीज में नज़रअंदाज किये जाने के सवाल पर अपना बयान दिया है. उनके अनुसार शॉ की फिटनेस उनके चयन में काफी मुश्किल कड़ी करती है.
सबा करीम ने दिया Prithvi Shaw पर बड़ा बयान
26 जून से टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर जा रही है और उस सीरीज में कई बड़े खिलाडियों के बिना ही टीम दो टी20 मैच खेलेगी. ऐसे में युवा सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ को टीम में मौका नहीं दिया गया है. शॉ (Prithvi Shaw) काफी समय से टीम से बाहर चल रहे है. को न ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में चुना गया और न आयरलैंड के खिलाफ. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता ने कहा है की शॉ अब काफी पीछे रह गये है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात पर बात करते हुए सबा करीम ने कहा,
“अभी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) से आगे कई युवा सलामी बल्लेबाज हैं और यही वजह है कि वह क्रम में नीचे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह जल्दी वापस नहीं कर सकते. उनके पास बहुत सारे शॉट्स हैं. उन्होंने पिछले दो सत्रों में डीसी (दिल्ली कैपिटल्स) के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.”
वापसी के लिए फिटनेस पर मेहनत की जरूरत
सबा करीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे बात करते हुए कहा है कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को अपनी फिटनेस पर भी काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा,
“उन्हें अपनी फिटनेस पर भी काफी मेहनत करने की जरूरत है, ताकि वह टीम के अन्य सलामी बल्लेबाजों से मुकाबला कर सकें. मुझे लगता है कि उन्हें बस अपना समय बिताने और रन बनाने की जरूरत है. मुझे लगता है कि ऐसे युवाओं के पास राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए पर्याप्त समय है.”
आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम
First time 🇮🇳 Captain @hardikpandya7 will lead an exciting pool of talent in the 2 T20Is v/s Ireland 🇮🇪
What do you make of #TeamIndia's #IREvIND squad 🔥#SirfSonyPeDikhega #SonySportsNetwork @BCCI pic.twitter.com/pWHlS6YUpv
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) June 15, 2022
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
और पढ़िए:
Nadeem Iqbal के ऊपर लगे यौन शोषण के आरोप, एक बार फिर शर्मसार हुआ पाकिस्तान क्रिकेट
आशीष नेहरा ने अपनी ही टीम के खिलाडी के खिलाफ दिया ये बयान, बोले वर्ल्डकप प्लान में नहीं है शामिल