Rai Benjamin

Rai Benjamin : लगातार कई सालों से अमेरिका ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर रहा हैं. उनके एथलीटों ने चार ओलंपिक में अमेरिका को मेडल तालिका में शीर्ष पर रखा है. इस बार अमेरिका ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 126 मेडल जीते, जिसमें 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इनमें से एक राय बेंजामिन (Rai Benjamin) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अमेरिका के लिए दो स्वर्ण पदक जीते हैं.

वह वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विंस्टन बेंजामिन (Rai Benjamin) के बेटे हैं. राय बेंजामिन ने अमेरिका के लिए 400 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण पदक जीता. इतना ही नहीं राय बेंजामिन ने अपनी टीम के साथ ब्रिस डेडमैन, वर्नोन नॉरवुड और क्रिस्टोफर बेली के साथ मिलकर 4×400 मीटर रिले का गोल्ड मेडल भी यूएसए को दिलाया था.

अमेरिका के धावक राय बेंजामिन ने जीता गोल्ड

Rai Benjamin

आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका के लिए पेरिस ओलिंपिक में दो-दो गोल्ड मेडल जीतने वाली राय बेंजामिन (Rai Benjamin) के पिता एक क्रिकेटर थे. वेस्ट इंडीज क्रिकेट के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विंस्टन बेंजामिन ने भारत के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उनके बेटे राय बेंजामिन ने 2024 पेरिस में एक नहीं, बल्कि दो-दो बार गोल्ड मेडल जीता है. लेकिन ये पदक वे वेस्टइंडीज के लिए नहीं, बल्कि अमेरिका (यूएसए) के लिए जीते हैं. 27 साल के राय बेंजामिन ने 400 मीटर हार्डल्स और 4×400 मीटर रिले रेस में ये दो गोल्ड मेडल जीते हैं.

राय बेंजामिन के पिता रहें वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर

Rai Benjamin

विंस्टन बेंजामिन एंटीगा में ही क्रिकेट की ट्रेनिंग का काम करते हैं. अपने इसी काम के लिए साल 2022 में सचिन तेंदुलकर से मदद की अपील भी की थी. ये वित्तीय मदद ना क्रिकेट से जुड़ी थी. विन्स्टन बेंजामिन ने सचिन से क्रिकेट से जुड़ी चीजें विक्रय की गुजरीश की थी. बेंजामिन की इस अपील के बाद सचिन ने भी उनकी मदद की थी. सचिन के अलावा भारत के पूर्व कैप्टन अजरुद्दीन ने भी बेंजामिन की मदद की थी. विंस्टन बेंजामिन ने वेस्ट इंडीज के लिए 21 टेस्ट और 85 एकदिवसीय मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 61 और 100 विकेट हासिल किए.

सचिन तेंदुलकर ने की थी राय बेंजामिन के पिता की मदद

Rai Benjamin

हालाँकि वे खुद को एक प्रतिष्ठित क्रिकेटर के रूप में स्थापित नहीं कर पाए, लेकिन वेस्टइंडीज के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण जीत में योगदान दिया. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, बेंजामिन कोचिंग की ओर बढ़ गए और युवा खिलाड़ियों को तैयार है. उन्होंने कहा कि मैं उसकी (Rai Benjamin) उपलब्धि से बहुत खुश हूं, क्योंकि मुझे पता है कि वह कितनी मेहनत की है. बेंजामिन ने आगे कहा, ‘इंडिविजुअल गोल्ड जीतना उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण था. उन्हें दौड़ते देखना पसंद है.’ एथलेटिक्स में आने से पहले राय बेंजामिन (Rai Benjamin) अमेरिका के लिए फुटबॉल भी खेल चुके हैं.

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने इस फ्लॉप खिलाड़ी को सौंपी अपनी क्रिकेट एकेडमी की जिम्मेदारी, भारत के लिए खेला है सिर्फ 12 मैच