Sachin Tendulkar: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट (Rajkot) में खेल रही है। समस्त भारतीय क्रिकेट पंडित और पूर्व खिलाड़ी इस मैच पर अपनी करीबी नजर बनाए हुए हैं और समय – समय सोशल मीडिया के जरिए अपने विचार और राय प्रकट कर रहे हैं।
हालांकि, महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस सबसे दूर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में अपनी पत्नी के साथ ताज महल (Taj Mahal) के दीदार करने पहुंचे हैं। उनके एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें सचिन फैंस के साथ दिखाई पड़ रहे हैं।
ताजमहल देखने पहुंचे Sachin Tendulkar
गुरुवार को सोशल मीडिया सामने आया, जिसमें महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) क्रिकेट के गलियारों से दूर अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर के साथ ताज महल का दीदार करते नजर आए। यह वीडियो देखते ही देखते पूरी इंटरनेट पर वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सचिन को उनके चाहने वालों ने चारों और से घेर रखा है और हर कोई उनकी एक झलक पाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों को हालत को काबू में रखा और सचिन को ताजमहज का दीदार करने में सहायता की। वीडियो में सुना जा सकता है कि फैंस सचिन – सचिन के नारे भी लगा रहे हैं।
#WATCH उत्तर प्रदेश: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनके परिवार ने आज आगरा में ताज महल का दौरा किया। pic.twitter.com/duqtxlWd0C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
यह भी पढ़ें : पत्नी से रोमांस करने के लिए टीम इंडिया से बहाना बनाकर बाहर हुआ ये खिलाड़ी! सरेआम BCCI की आंख में झोंक रहा है धूल
शानदार रहा Sachin Tendulkar का इंटरनेशनल करियर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 16 नवंबर 2013 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने के अलावा सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 53.79 की औसत से 15921 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 51 शतक और 68 अर्धशतक निकले हैं।
वहीं, 463 एकदिवसीय मैचों में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 44.83 की एवरेज से 18426 रन बनाए हैं। इसमें 49 शतकीय और 91 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने एक मात्र टी20 मैच में 10 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें : Daryl Mitchell Biography: डेरिल मिशेल का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां