Sachin Tendulkar Shared A Delightful Moment With His Fan On The Streets Video Went Viral

Sachin Tendulkar: भारत रत्न और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान सचिन तेंदुलकर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी शख्सियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, हिंदुस्तान में उन्हें लोग अपने-अपने घरों में पूजते हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने 16 साल की छोटी उम्र से ही करोड़ों भारतवासियों की उम्मीदों का बोझ उठाया है। सचिन (Sachin Tendulkar) के नाम क्रिकेट इतिहास में न जाने कितने रिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ पाना किसी खिलाड़ी के लिए लगभग नामुमकिन है। हालांकि एक अच्छा क्रिकेटर होने के साथ-साथ, वह एक बेहतरीन इंसान भी हैं। इसी का एक नजारा बीते दिन देखने को मिला, जब उन्होंने अपने एक फैन का दिन बना दिया।

Sachin Tendulkar ने अपने फैन का बनाया दिन

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ। यह वीडियो महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का था। इसमें उनके साथ एक उनका जबरदस्त फैन नजर आया। दरअसल इस वीडियो में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अपनी गाड़ी में बैठे सड़क पर जा रहे थे। इस दौरान उन्हें मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने एक व्यक्ति स्कूटी पर जाता हुआ नजर आया। सचिन ने अपनी गाड़ी रुकवाई और उस शख्स से बातें की। क्रिकेट के भगवान को अपने सामने देखकर वह व्यक्ति हैरान रह गया। हालांकि बात करने पर पता चला कि वह सचिन का बहुत बड़ा फैन है। उसने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर को अपनी एक डायरी दिखाई जिसमें उनकी तस्वीरें लगी हुई थी। सचिन ने उसकी डायरी पर अपना ऑटोग्राफ देने के अलावा उस फैन के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

यह भी पढ़ें: चेक बाउंस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, टीम इंडिया का रह चुका है अहम खिलाड़ी

आखिरी बार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में दिखे थे

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), अपने क्रिकेट के साथ-साथ सामाजिक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं। अयोध्या में आयोजित किए गए राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इस दिग्गज ने अपने तमाम अन्य कार्यों का त्याग कर दिया। यही नहीं, वह तड़के सुबह ही अयोध्या के प्रांगण में पहुंच गए थे। वहां महसूस किए गए अद्भुत क्षणों को बयान करते हुए उन्होंने हर भारतवासी से अयोध्या आने की गुजारिश की थी।

 

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा