Vinod Kambli: टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली (Vinod Kambli) के रिश्ते से लगभग हर क्रिकेट फैन वाकिफ होगा। दोनों ही स्कूल के दिनों से अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने रमाकांत आचरेकर की देखरेख में क्रिकेट के गुर सीखे। इतना ही नहीं सचिन और कांबली ने स्कूल क्रिकेट में 664 रन की रिकॉर्ड साझेदारी भी की थी। मगर सीनियर टीम आकर दोनों का करियर एक दूसरे से बिल्कुल विपरीत रहा। इसी बीच इन पुराने दोस्तों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सामने आया चौंकाने वाला वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली (Vinod Kambli) की एक कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे से टकराते हैं। मगर इस दौरान सचिन अपने पुराने दोस्त से मिलने में बिलकुल भी रूचि नहीं दिखा रहे हैं। दूसरी तरफ कांबली उनसे कुछ कहना जाते हैं, लेकिन सचिन अपना हाथ छुड़ाकर आगे बढ़ जाते हैं। ऐसे में फैंस दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें लगा रहे हैं।
Two friends, same talent: one a legend admired globally, the other a story of what could’ve been. Sachin Tendulkar thrives as a role model, while Vinod Kambli fades away. Talent gets you started, but discipline keeps you going. Choose wisely.
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) December 3, 2024
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया की B स्क्वाड, वैभव सूर्यवशीं समेत 15 युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
दूसरी मुलाकात में भी किया नजरअंदाज!
कार्यक्रम के दौरान दोनों की बात में फिर मुलाकात होती है और इस बार भी कांबली अपने पुराने दोस्त को गर्मजोशी से गले लगाते हैं, लेकिन सचिन का व्यवहार काफी रुखा नजर आया।
आपको बता दें कि रमाकांत आचरेकर की याद में आयोजित किये गए इस स्मारक समारोह में सचिन और कांबली के अलावा आचरेकर के अन्य शिष्यों ने भी भाग लिया। सूची में बलविंदर सिंह संधू, पारस महाम्ब्रे, प्रवीण आमरे, समीर दिघे और संजय बांगर जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं।
ऐसा रहा करियर
एक तरफ सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है, तो दूसरी तरफ विनोद कांबली (Vinod Kambli) करियर की शानदार शुरुआत के बावजूद आज गुमनामी के अँधेरे में खो चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए 17 टेस्ट मैचों में 54.2 की औसत से 1084 रन बनाए, जबकि 104 वनडे मैचों में उनके बल्ले से 2477 रन निकले। इंटरनेशनल क्रिकेट में कांबली के नाम 6 शतक और 17 अर्धशतक दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, राहुल-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो इस नंबर पर खेलेंगे रोहित