भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बारे में भला कौन नहीं जानता है। जिन्हें ‘क्रिकेट का भगवान’के नाम से जाना जाता है। उन्होंने 16 नवंबर 2013 को अपना आखिरी मैच खेला था। उनके संन्यास लेने के बाद पूरा देश भावुक हो गया था। उस वक्त विराट कोहली ने सचिन को एक खास तोहफा दिया था। लेकिन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उस गिफ्ट को लेने से मना कर दिया। अब एक इंटरव्यू के दौरान सचिन ने विराट का गिफ्त को नहीं लेने के पीछे का खुलासा किया है। आइये जानते है।
Sachin Tendulkar ने विराट कोहली का तोहफा लेने से किया इंकार
बता दें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्ब बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने साल 2013 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 16 नंवबर 2013 को अपना आखिरी मैच खेला था। उस वक्त का एक किस्सा इस समय काफी चर्चा में है। दरअसल आखिरी मैच के दौरान विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को एक अनमोल तोहफा दिया था। इसकी जानकारी सचिन तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई।
उनका कहना था कि अपने आखिरी टेस्ट के बाद मैं ड्रेसिंग रूम में एक कोने में बैठा था और अपने आंसू पोंछ रहा था। उस वक्त विराट मेरे पास आया और उसने मुझे एक पवित्र लाल धागा दिया, जो उसे उसके पिता ने दिया था और ये उनकी आखिरी निशानी थी। मैंने कुछ देर तक उसे अपने पास रखा और फिर उसे वापस विराट को लौटा दिया। मैंने कहा कि ये अनमोल है और ये तुम्हारे साथ ही रहना चाहिए। किसी और के पास नहीं। ये तुम्हारी संपत्ति है और ये अंतिम सांस तक तुम्हारे पास रहनी चाहिए। वो काफी भावुक पल था, जो हमेशा मेरी यादों में रहेगा।
विराट कोहली ने सचिन को क्या कहा था
विराट कोहली ने ग्राहम बेंसिंगर के साथ ही एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरे पास दिल के करीब जो सबसे प्यारी चीज है, वह है मेरे पापा का मुझे दिया हुआ धागा। ये मेरे पिता पहना करते थे। इसलिए इसे मैं अपने बैग में रखा करता था और मुझे लगा कि ये मेरे पास सबसे कीमती सामान है जो मेरे पिता ने मुझे दिया था और मैं इससे कीमती चीज सचिन को कुछ नहीं दे सकता था। मैंने सचिन पाजी से कहा भी कि आपने मुझे कितना प्रेरित किया है और आप मेरे लिए कितना मायने रखते हैं। ये मेरा छोटा सा तोहफा है, लेकिन सचिन ने वो तोहफा नहीं लिया और वो भावुक हो गए और उनके आंखों में आंसू थे।
सचिन की विरासत को विराट ने संभाला
बता दें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टीम इंडिया के लिए 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेले हैं। साल 2013 में सचिन के संन्यास के बाद उनकी जगह भरने की जिम्मेदारी विराट कोहली ने निभाई। सचिन के कई रिकॉर्ड कोहली ने तोड़े हैं। वहीं सचिन के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड विराट के ही नाम है। विराट और सचिन साल 2011 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे।