Sachin Tendulkar: IPL 2024 के दौरान भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने भारत से दूर इंग्लैंड में जाकर अपना परचम लहराया है। जिसके बाद से सारा तेंदुलकर सुर्खियों में छाई हुई है,हालांकि उन्होंने किसी खेल में नहीं बल्कि पढ़ाई में अपने पिता का नाम रोशन किया है। जिसकी जानकारी खुद क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले पूर्व क्रिकेटर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने दी है। जिसके बाद से फैंस सचिन तेंदुलकर और उनकी बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) को लगातार बधाई दे रहे है।
Sachin Tendulkar की बेटी ने लंदन में किया कमाल
क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने लंदन में डॉक्टरी में सफलतापूर्वक मास्टर्स की डिग्री हासिल कर ली है। जिसकी जानकारी खुद पूर्व क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने दी है। उन्होंने जानकारी शेयर करते हुए अपनी बेटी सारा तेंदुलकर को लेकर एक इमोशनल नोट शेयर किया है,जिसमें उन्होंने लिखा है कि,,
“यह बेहद खास दिन था,जिस दिन हमारी बेटी ने डिस्टिंक्शन के साथ यूसीएल के मेडिसिन विभाग से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रीशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की।”
बेटी के इस उपलब्धि पर बहुत खुश हुए सचिन तेंदुलकर
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अपनी बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) की इस उपलब्धि से बहुत खुश है। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी के डॉक्टरी में मास्टर्स की डिग्री हासिल करने के बाद इमोशनल नोट के साथ – साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दीक्षांत समारोह की वीडियो भी शेयर की है। जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
देखें वीडियो,
It was a beautiful day.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 24, 2024
The day our daughter completed her Masters with Distinction, from UCL’s Dept of Medicine, in Clinical & Public Health Nutrition.
As parents, we feel so proud to have seen all the work you have put in through the years to get here. It's not easy. Here's… pic.twitter.com/sTs091Niew
IPL 2024 में मुंबई इंडियंस को चीयर करते हुए आई थी नजर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के कुछ मुकाबले में टीम को चीयर करते हुए नजर आई थी। वहीं सचिन तेंदुलकर भी इस दौरान मुंबई की टीम के लिए मेंटर के तौर पर अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आएं थे। 5 बार की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस की टीम का प्रदर्शन इस साल बेहद खराब रहा, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम केवल 4 मैच ही जीत सकी और लीग स्टेज में 10वें स्थान पर रही।
यह भी पढें : एक और दिग्गज खिलाड़ी ने किया टीम इंडिया का कोच बनने से मना, बोले मेरे पास नहीं है टाइम