Sachin'S Darling Sara Tendulkar Is Dating This Person
Sara Tendulkar

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) सोशल मीडिया की सनसनी हैं! अक्सर अपनी ट्रैवल डायरी और ग्लैमरस फोटोज़ से फैंस का दिल जीतने वाली सारा ने इस बार कुछ बेहद खास शेयर किया है। उन्होंने अपनी ‘स्पेशल डेट’ की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, और फैंस अंदाजा लगाने में जुट गए कि आखिर वो शख्स कौन है!

किसके साथ दिखीं सारा?

सारा तेंदुलकर
अपने परिवार के साथ सारा

अब आपको ज्यादा सस्पेंस में नहीं रखते! Sara Tendulkar किसी और के साथ नहीं, बल्कि अपनी प्यारी नानी के साथ डेट पर गई थीं। उन्होंने नानी के साथ क्यूट तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा— “Date night with my favorite person!” तस्वीरों में सारा और उनकी नानी की बॉन्डिंग साफ झलक रही है, और फैंस इन फोटोज़ पर प्यार लुटा रहे हैं।

Sara Tendulkar के फैंस का रिएक्शन?

जैसे ही Sara Tendulkar की पोस्ट सामने आई, फैंस ने जमकर प्यार बरसाना शुरू कर दिया। किसी ने कहा, “ये सबसे क्यूट डेट है!”, तो किसी ने लिखा, “परफेक्ट फैमिली गोल्स!”

Sara Tendulkar की हालिया उपलब्धि!

सारा तेंदुलकर
सम्मान प्राप्त करतीं सारा तेंदुलकर

वैसे, सारा सिर्फ सोशल मीडिया सेंसेशन ही नहीं हैं, बल्कि समाज सेवा में भी आगे हैं। हाल ही में Sara Tendulkar को नवभारत CSR अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।

यह भी पढ़ें:  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अचानक बदला टीम का कप्तान, अब 5662 रन बनान वाला संभालेगा कमान

Sara Tendulkar की ऑरी संग वायरल तस्वीर ने बढ़ाई हलचल!

सारा तेंदुलकर
ऑरी के साथ सारा

अब सारा की नानी के साथ की डेट तो प्यारी थी, लेकिन असली तहलका तो तब मचा जब उनकी एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर बिजली की तरह वायरल हो गई! इस तस्वीर में Sara Tendulkar के साथ दिखे बॉलीवुड के चर्चित नाम ऑरी, जिनके बी-टाउन कनेक्शन किसी से छुपे नहीं हैं! तस्वीर देखते ही फैंस के दिमाग में गॉसिप अलर्ट बज उठा! कुछ लोगों ने कहा— “सारा-ऑरी की दोस्ती का नया चैप्टर?” तो कुछ ने सीधे शुभमन गिल का नाम घसीट लिया! कई लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि ये तस्वीर किसी खास रिश्ते का इशारा है या सिर्फ एक कैजुअल मोमेंट?

सारा और शुभमन गिल के इर्द-गिर्द चल रही चर्चा

सारा तेंदुलकर
अपनी मां के सारा तेंदुलकर

Sara Tendulkar अपने शानदार फैशन और लोगों की नज़रों में बढ़ती मौजूदगी के लिए चर्चा में बनी हुई हैं, लेकिन उनका नाम अक्सर युवा भारतीय क्रिकेटर गिल के साथ जोड़ा जाता है। पिछले कुछ सालों में, उनके कथित रिश्ते के बारे में लगातार अफ़वाहें उड़ती रही हैं, और प्रशंसक उनके सोशल मीडिया इंटरैक्शन को बारीकी से देखते रहे हैं। हालाँकि, अटकलों के बावजूद, यह उल्लेखनीय है कि सारा और शुभमन सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फ़ॉलो नहीं करते हैं, जिससे उनके रिश्ते की स्थिति एक रहस्य बनी हुई है।

Sara Tendulkar की हर पोस्ट फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होती। चाहे वो उनकी नानी के साथ प्यारी तस्वीरें हों या फिर ऑरी और शुभमन गिल से जुड़ी अफवाहें, सारा हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में वह किस नए अंदाज में फैंस को सरप्राइज देती हैं!

यह भी पढ़ें: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय नई टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह के बाहर होने के बाद 2 नए खिलाड़ियों की हुई एंट्री