Sai Kishore Became Emotional In His Debut Match Asian Games 2022 Started Crying During National Anthem Video

Sai Kishore: भारत और नेपाल  (IND vs NEP) के बीच एशियन गेम्स (Asian Games 2022) का मुकाबला खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने 23 रनों से अपने नाम कर लिया। बता दें कि इस मैच में पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 202 रन बनाए थे। जवाब में नेपाल की पूरी टीम केवल 179 रनों पर ही सिमट गई। इस मैच में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ जिनमें से एक साई किशोर (Sai Kishore) शामिल हैं। इस खास मौके पर वह राष्ट्रगान के वक्त भावुक हो गए और अपने आंसू नहीं रोक सके। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

अपने डेब्यू मैच में इमोशनल हुए Sai Kishore

Sai Kishore Got Emotional During National Anthem
Sai Kishore Got Emotional During National Anthem

भारत के लिए क्रिकेट खेलना कई खिलाड़ियों का सपना होता है। इस सपने के पूरा करने के लिए लोग सालों जी तोड़ मेहनत करते हैं तब जाके उन्हें उनकी मेहनत का फल मिलता है। ऐसे ही एक युवा खिलाड़ी का टीम इंडिया की जर्सी पहनने का सपना पूरा हुआ। हम बात कर रहे हैं 26 वर्षीय खिलाड़ी साई किशोर (Sai Kishore) की जिन्हें एशियन गेम्स में नेपाल के खिलाफ अपना पर्दापण करने का मौका मिला। यह उनके लिए बेहद खास मौका था। मैच से पूर्व राष्ट्रगान के दौरान साई (Sai Kishore) अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और फूट-फूटकर रोने लगे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल भी हो रहा है।

यहां देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: मैच टाई होने पर अब कुछ ऐसे निकलेगा रिजल्ट, ICC ने वर्ल्ड कप से पहले बदल डाला सबसे बड़ा नियम

पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी से दिल जीता

Sai Kishore Debut Asian Games 2022
Sai Kishore Debut Asian Games 2022

चीन के ग्वांगझू में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में पुरुषों की क्रिकेट प्रतियोगित में भारत और नेपाल  (IND vs NEP) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 202 रनों का स्कोर खड़ा किया। यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार शतक ठोका। जवाब में नेपाल की पूरी टीम 179 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजी की अगर बात करें तो रवि बिश्नोई और आवेश खान ने तीन-तीन विकेट चटकाए। वहीं अपना पहला मुकाबला खेल रहे साई किशोर (Sai Kishore) ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

वर्ल्ड कप में रोहित-गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी ठोकेगा सबसे ज्यादा शतक, सहवाग ने अपने ही दुश्मन का लिया नाम