नॉर्टेजे की गेंद पर साई सुदर्शन ने खेला यह शानदार शॉट
इंडियन प्रीमियर लीग का सातवा मुकाबला जो दिल्ली और गुजरात के बीच में खेला जा रहा है यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक मोड़ पर आ चुका है क्योंकि दिल्ली के 162 रनों के जवाब में गुजरात ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को जल्दी गंवा दिया था लेकिन युवा बल्लेबाज साईं ने मैदान पर आते ही यह दिखा दिया कि आखिर क्यों उन्हें आने वाले समय में भारत के भविष्य कहा जाता है। आइए आपको दिखाते हैं वीडियो में कैसे नॉर्टेजे की 150 की गति वाली गेंद पर साई ने कैसे विकेट के पीछे शानदार छक्का लगा दिया।
साई सुदर्शन ने 150 की गति के गेंद को विकेट के पीछे मारा छक्का देखे वीडियो
https://twitter.com/sexycricketshot/status/1643290842613059584?t=ghxljy3N3LG8Qwljxyy5vg&s=19
गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन को आने वाले समय में भारत का भविष्य क्यों कहा जा रहा है यह उन्होंने दिल्ली के तेज गेंदबाज नॉर्टेजे की गेंद पर छक्का मार कर दिखा दिया। दरअसल नॉर्टेजे लगातार शानदार गति से गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन जैसे ही साईं उनके सामने आए तब उन्होंने 5वे ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट के पीछे शानदार छक्का लगा दिया जिसको देखकर खुद नॉर्टेजे को यह यकीन नहीं हुआ कि साईं ने इतनी आसानी से उन्हें विकेट के पीछे छक्का लगा दिया जो वाकई में बेहद सराहनीय था जिसकी तारीफ क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी करते नजर आए।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज – गुजरात-कोलकाता के बाद RCB को लगा बड़ा झटका, अचानक पूरे सीजन से बाहर हुए ये खिलाड़ी