ईरानी ट्रॉफी में आया Sai Sudharsan के नाम का तूफान, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए जड़ दिए इतने रन
ईरानी ट्रॉफी में आया Sai Sudharsan के नाम का तूफान, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए जड़ दिए इतने रन

Sai Sudharsan: ईरानी कप 2023 – 24 का पहला मैच आज यानि रविवार से सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ़ इंडिया के बीच राजकोट में शुरू हो चुका है। मैच का पहला ही दिन काफी धमाकेदार रहा है। मुकाबले का टॉस रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

रणजी ट्रॉफी की मौजूदा चैंपियन सौराष्ट्र तीसरा सत्र खत्म होने तक स्कोर 259/7 है। उनके यहां तक पहुंचने में धाकड़ बल्लेबाज साईं सुदर्शन का बड़ा हाथ है। आईपीएल 2023, इमर्जिंग एशिया कप 2023 और फिर इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में जलवा बिखेरने वाले साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) का बल्ला ईरानी कप में भी रनों की बारिश कर रहा है।

Sai Sudharsan ने खेली अर्धशतकीय पारी

Sai Sudharsan
Sai Sudharsan

रेस्ट ऑफ़ इंडिया के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी सधी हुई बल्लेबाजी से रेस्ट ऑफ़ इंडिया को जमकर तंग किया। मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे सुदर्शन ने 164 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली। उन्हें काफी जद्दोजहत के बाद पार्थ भूट ने विकेटकीपर प्रेरित मांकड़ के हाथों कैच आउट करवाया। हालांकि, तब तक साईं सुदर्शन का काम हो चुका था और सौराष्ट्र को मजबूत शुरुआत मिल गई।

यह भी पढ़ें:  विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करने पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, कहा ‘वो इसके लायक ही नहीं…’

आईपीएल 2023 में भी मचाया था धमाल

Sai Sudharsan
Sai Sudharsan

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में साईं सुदर्शन गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने इस सीजन 8 मैथ्स खेले, जिनमें उनके बल्ले से 51.71 की औसत और 141.41 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए। इसमें सुदर्शन की 3 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। 21 साल के साईं सुदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी 47 गेंदों में 96 रनों की बेहद अहम पारी खेली थी। हालांकि, उनकी यह पारी व्यर्थ गई और जीटी को खिताबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: VIDEO: खाने में 50 व्यंजन, फूल-माला पहनाकर स्वागत, हैदराबाद के सबसे महंगे होटल में राजाओं की तरह हुई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खातिरदारी

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही कोहली के साथ ये दिग्गज करेगा संन्यास का ऐलान, BCCI के पोस्ट से मची सनसनी!

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...