Sai-Sudharsan-Scored-125-Runs-In-Vijay-Hazare-Trophy

Sai Sudharsan: घरेलु टूर्नामनेट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का आगाज 23 नवंबर से शुरू हो गया है. इस बार 38 टीमों 5 ग्रुप में बांटा गया है. टूर्नामेंट में आज का एक मैच गोवा और तमिलनाडु के बीच भी खेला जा रहा है. तमिलनाडु की तरफ से दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)  टीम की कप्तानी कर रहे हैं तो वही दूसरी तरफ गोवा की तरफ से दर्शन मिसाल (Darshan Misal) टीम का नेतृत्व कर रह हैं. इस मैच में गोवा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. तमिलनाडु की तरफ से सलामी बल्लेबाजी साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की है.

Sai Sudharsan ने खेली शतकीय पारी

Sai Sudharsan

तमिलनाडु की ओर से साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) और एन जगदीसन (N Jagadeesan) ने पारी की शुरुआत की. तमिलनाडु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने महज 16 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए. इसके बाद साई सुदर्शन और बाबा अपराजित ने 90 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला. सुदर्शन तमिलनाडु के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 144 गेंदों में 125 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया. 43वें ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने उन्हें आउट किया. सुदर्शन के शतक की बदौलत तमिलनाडु की टीम ने 50 ओवर में 296 रन बनाए.

आईपीएल में किया है शानदार प्रदर्शन

Sai Sudharsan

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. आईपीएल 2023 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 47 गेंदों में 96 रन की पारी खेली थी. सुदर्शन को आईपीएल 2022 सीजन से पहले गुजरात टाइटंस द्वारा उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा गया था. आईपीएल 2023 में उन्होंने आठ पारियों में 51.71 की औसत और 141.41 की स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए। उन्होंने अबतक 13 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 46.09 की शानदार औसत से 507 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने किया ट्रेड, जानिए कौन होगा गुजरात टाइंटस का अगला कप्तान

इन 7 खिलाड़ियों को IPL 2024 से पहले रिलीज करेगी नीता अंबानी, जो मुफ्त में लूट रहे हैं मजे, खा रहे हैं करोड़ों पैसे