Virat Kohli: बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक बायोपिक बनते हैं. कुछ बायोपिक ऐसी होती है, जो सुपर डुपर हिट साबित होती है और लोग इसे चाहे जितनी बार भी देख ले, उनका जी नहीं भरता. ऐसा लगता है टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की अगर बायोपिक बनेगी तो इसका हाल भी कुछ ऐसा ही रहेगा
क्योंकि जिस तरह से उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और क्रिकेट के क्षेत्र में उन्होंने जिस तरह का योगदान दिया है उनकी बायोपिक तो सुपरहिट साबित होगी। वहीं, विराट कोहली के बायोपिक में काम करने के लिए बॉलीवुड के एक टैलेंटेड एक्टर हैं, जिन्होंने हाल ही में डेब्यू किया है वह इच्छुक नजर आ रहे हैं.
इस एक्टर को मिलेगा Virat Kohli की बायोपिक में काम
हम बॉलीवुड के जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं वीर पहाड़ियां है जिनके अग्रेशन की तुलना विराट कोहली से की जाती है. उन्होंने खुद भी कहा है कि उनके अंदर और विराट कोहली में एक बड़ा काँमन चीज हैं और वह उनके काम को लेकर जोश है. आगे वीर पहाड़ियां ने कहा विराट सर बहुत महान है, लीजेंड है और स्क्वाड्रन लीडर है.
जब उनसे विराट कोहली (Virat Kohli) के बायोपिक को लेकर चर्चा की गई कि क्या आप विराट कोहली की बायोपिक में काम करने के लिए रुचि रखते हैं तो उन्होंने कहा कि अगर आने वाले सालों में आपको लगता है तो मैं बिल्कुल मेहनत करूंगा.
इस फिल्म से किया बॉलीवुड में डेब्यू
आपको बता दे की वीर पहाड़िया का जिस तरह का लुक और अग्रेशन है, अगर वह भविष्य में विराट कोहली (Virat Kohli) की बायोपिक में काम करते हैं तो वह पूरी तरह से इस रोल के लिए फिट बैठते हैं जिन्होंने कहा कि अगर इस बायोपिक में उन्हें काम करने का मौका मिलेगा तो वह उसमें अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करेंगे.
आपको बता दे की वीर पहाड़ियां ने अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया है जो 24 जनवरी को रिलीज हुई थी. इसमें उन्होंने लीड रोल निभाया है. इससे पहले वह भेड़िया में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं, जिनका नाम एक समय पर ऐक्ट्रेस सारा अली खान से जुड़ा था. हालांकि अब यह भी दावा किया जाता है कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है.
Read Also: 6,6,6,6,4,4,4 …करुण नायर ने रणजी में खेली 328 रन की ऐतिहासिक पारी, 15 घंटे तक पिच पर जमाए रखा कब्जा