Saina Nehwal Takes Aim At Cricket, Gives A Dangerous Challenge To Jaspreet Bumrah

Saina Nehwal : भारत में क्रिकेट के प्रति लोगों का एक अलग क्रेज देखने को मिलता है. क्रिकेट को भारत में किसी और गेम से प्यार ज्यादा ही मिलता है. भारत में क्रिकेटरों को जो नाम, फेम पैसे मिलते हैं वो किसी भी खेल के अन्य खिलाड़ी को नहीं मिलते है. इसे लेकर ही अन्य खेलों के कई खिलाड़ी कई बार अपनी-अपनी टिप्पणी दे चुके हैं. हाल ही में ओलंपिक पदक विजेता भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने क्रिकेट पर आक्रमण किया है और एक क्रिकेटर की काफी आलोचना की है.

Saina Nehwal ने क्रिकेट को लेकर दिया बयान

Saina Nehwal

दरअसल यह आलोचना उन्होंने एक साक्षात्कार में की है. क्रिकेट पर धावा बोलते हुए साइना नेहवाल ने भारत के स्टार तेज गेंदबाज को आड़े हाथों लिया है. भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने हाल ही में क्रिकेट और बाकी अन्य खेलों की तुलना को लेकर बड़ा बयान दिया है. साइना का कहना है कि जिस देश में क्रिकेट को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है, उस देश में दूसरे खेलों को नहीं दिया जाता है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर हमारे देश में अन्य खेलों को भी पसंद किया जाए तो वे ओलंपिक में चीन और अमेरिका की तरह सबसे ज्यादा पदक जीतेंगे.

एक बार फिर से क्रिकेट को लेकर मारा ताना

Saina Nehwal

साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने क्रिकेट पर हमला करते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि अगर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खिलाड़ी मेरे साथ खेले तो शायद वह मेरा स्मैश झेल नहीं पाएंगे. साइना नेहवाल ने आगे कहा कि, ‘कुछ क्रिकेटर कह रहे थे कि मैं जसप्रीत बुमराह की गेंद से बच नहीं पाउंगी हूं. मुझे भी उनका सामना करना पसंद नहीं है. मुझे अपनी जिंदगी से प्यार है. साथ ही अगर जसप्रीत मेरे साथ खेले तो शायद वो मेरे स्मैश से ना बचे.’

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को किया चैलेंज

Saina Nehwal

साइना नेहवाल का यह भी कहना है कि क्रिकेट पर कम खर्च किया जाए अगर अन्य खेलों पर भी ध्यान दिया जाए तो हम भी चीन और अमेरिका की तरह मेडल ला सकते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान साइना नेहवाल Saina Nehwal) ने ‍जसप्रीत की गेंदबाजी को लेकर मजेदार बात की और कहा कि, ‘अगर मैं अभी कहूं ‍कि मुझे ‍क्रिकेट ‍खेलना है तो ‍मुझे 150 ‍किमी ‍प्रति घंटे की ‍गेंद से ‍बचना आसान है. वहीं जसप्रीत मेरे साथ खेलेंगे तो उन्हें भी मेरी 300 किमी प्रति घंटे की स्मैश को नहीं खेल पाएंगे.’

साइना ने कहा मेरे स्मैश खेलकर बताए

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cricket Kesari (@cricketkesari)

साइना Saina Nehwal) ने आगे कहा कि, ‘हमें यहां स्पीड पर नहीं जाना चाहिए. दोनों का खेल एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है. क्रिकेट एक हद तक स्किल का खेल है जबकि बैडमिंटन स्टैमिना का खेल है. हमें अपने ही देश में इन बातों के लिए नहीं टकराना चाहिए. यही मैं कहना चाहती हूँ. हर खेल अपनी जगह पर सर्वश्रेष्ठ है. लेकिन मैं चाहती हूं कि अन्य खेलों का भी महत्व हो.’

अन्य खेलों को भी दिया जाए महत्व

Saina Nehwal

बता दें ये विवाद तब बढ़ गया जब केकेआर के खिलाड़ी अंग्रज रघुवंशी ने सोशल मीडिया पर साइन नेहवाल को चैलेंज कर दिया था. क्योंकि उन्होंने कहा कि क्या साइना नेहवाल Saina Nehwal) जसप्रीत कि 150+ किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली बॉल का सामना कर पाएंगी या नहीं. इस टिप्पणी के बाद कई लोग गुस्सा हो गए, जिसके बाद अंगकृष रघुवंशी को साइना से माफी मांगनी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें : ‘उनकी गलती है उन्हें नियमों के बारे में मालूम था..’ साइना नेहवाल ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना