Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाल ही में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। जिसको भारतीय टीम (Team India) ने 3-1 से एकतरफा अंदाज में जीत लिया है। अब भारत के सामने अगली चुनौती न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज है। इसी बीच साल 2026 में भारतीय वनडे टीम के कप्तान और उपकप्तान कौन होंगे, इसकी घोषणा कर दी गई है। तो आइए जानते है आखिर किन दो खिलाड़ियों के हाथों में टीम इंडिया की जिम्मेदारी…..
साल 2026 के लिए Team India के कप्तान-उपकप्तान की हुई घोषणा!

अगले साल की शुरुआत में टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके बाद उसे कई अन्य देशों के साथ वनडे सीजन खेलनी है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने भारत के वनडे टीम के कप्तान और उपकप्तान के नाम की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने जिन दो खिलाड़ियों को टीम इंडिया की जिम्मेदारी सौंपी है, उसमें शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: IP 2026 में स्टार बनेंगे ये 4 नए क्रिकेटर्स, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल रह जाएंगे पीछे
गिल होंगे कप्तान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2026 में भारतीय टीम (Team India) को जितनी भी वनडे सीरीज खेलनी है उसमें भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते नजर आ सकते है। आपको बता दें, गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया था, जिसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान वह चोटिल हो गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है उपकप्तानी
वही साल 2026 में वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) की उपकप्तानी की बात करें तो, श्रेयस अय्यर इस भूमिका में नजर आ सकते है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम का नया उप कप्तान नियुक्त किया गया था, हालांकि गिल और श्रेयस अय्यर की अगुवाई में भारतीय टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन इसके बावजूद ऐसा माना जा रहा है कि आगामी सभी वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर टीम इंडिया में उपकप्तान की भूमिका में नजर आ सकते है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले LSG को लग सकता है 8.6 करोड़ का झटका, विदेशी खिलाड़ी ने खेलने से किया इनकार!
