Team India: साल 2026 के आगाज में अब कुछ दिन बाकी है, और इससे ठीक पहले ही बीसीसीआई ने कथित तौर पर भारत (Team India) के टेस्ट कप्तान और उपकप्तान का नाम फाइनल कर लिया है। आपको बता दें, हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने 2 फेवरेट्स खिलाड़ियों के हाथों टीम की जिम्मेदारी सौंपी है, तो आइए जानते हैं कौन है वो दो खिलाड़ी जो साल 2026 में भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे……
साल 2026 के लिए भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान का हुआ ऐलान!

दरअसल, भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को इसी साल इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था, हालांकि, उनकी कप्तान में भारतीय टीम (Team India) कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, बावजूद इसके माना जा रहा है कि आने वाले समय में गिल ही भारतीय टेस्ट टीम को लीड करेंगे। मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर पहले ही साफ कर चुके है, कि वह गिल जैसे युवा खिलाड़ी को लंबे समय तक मौका देना चाहते है, ऐसे में साल 2026 के लिए भारत ने टेस्ट कप्तान के रूप में गिल का नाम लगभग तय माना जा रहा है
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं डिजर्व करते थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन गंभीर ने दिलाई एंट्री
उपकप्तान के रूप में नजर आएगा ये खिलाड़ी
वहीं भारतीय टेस्ट टीम (Team India) में उपकप्तानी की बात करें तो ये जिम्मेदारी भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत निभाते नजर आ सकते है। आपको बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पंत को उपकप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि इस श्रृंखला के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी गैरमौजूदगी में रवींद्र जडेजा ने उपकप्तान की भूमिका निभाई थी। पंत अब रिकवर करके मैदान के वापस आ गए है, ऐसे में 2026 में उनका उपकप्तान बने रहना लगभग तय माना जा रहा है।
हेड कोच गौतम गंभीर के माने जाते है फेवरेट्स
आपको बता दें, भारतीय टेस्ट टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत ये दोनों खिलाड़ी हेड कोच गौतम गंभीर के चहेते माने जाते है, इसके अलावा गंभीर हमेशा युवा खिलाड़ियों को मौका देने और भरोसा रखते है, और यही वजह है कि साल 2026 में वह गिल और पंत को बतौर कप्तान और उपकप्तान बरकरार रखेंगे।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया हुई घोषित, 7 मैच विनर खिलाड़ी बाहर
