फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स अक्सर प्रॉपर्टी लेकर अपने पेरेंट्स से अलग ही रहना पसंद करते हैं. यह ट्रेंड लगातार फिल्म इंडस्ट्री में देखने को मिलता रहता है. हालांकि, इस ट्रेंड से उलट कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो आज स्टारडम के शिखर पर पहुंचने के बाद भी अपने पेरेंट्स के साथ ही रहना पसंद करते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में….…

सलमान खान :

बॉलीवुड के चोटी के स्टार सलमान खान आज भी जॉइंट फैमिली में रहते हैं. सलमान खान अपने दोनों भाइयों अरबाज़, सोहेल के साथ ही अपने पेरेंट्स के साथ मुंबई के गलैक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर सलमान अपनी जॉइंट फैमिली के फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं जिन्हें देखकर साफ़ तौर पर समझा जा सकता है कि एक्टर अपने परिवार के कितने क्लोज हैं.

सोनाक्षी सिन्हा :

शत्रुघन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी भी अपने पेरेंट्स के साथ ही रहना पसंद करती हैं. आपको बता दें कि शत्रुघन सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है जहां पूरा परिवार एक साथ रहता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनाक्षी ने हाल ही में अपने लिए एक अलग प्रॉपर्टी खरीदी ज़रूर थी लेकिन बताया जाता है कि वो सिर्फ उनका एक इन्वेस्टमेंट था.

श्रद्धा कपूर :

हिंदी फिल्मों के विलेन शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा भी अपने पेरेंट्स के साथ ही रहना पसंद करती हैं. श्रद्धा के साथ ही उनके भाई भी इसी घर में रहते हैं. एक्ट्रेस की मानें तो उन्होंने अपने पेरेंट्स से अलग घर लेकर रहने के बारे में कभी सोचा नहीं है.

टाइगर श्रॉफ :

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ भी अपने पेरेंट्स जैकी श्रॉफ और मां आएशा के साथ रहना पसंद करते हैं.