10 साल में 10 बच्चों को जन्म देने के बाद भी प्रेग्नेंसी नहीं रोक रही ये महिला, इतने का है टारगेट

यह बेहद हिम्मत वाली बात है कि एक महिला ने 10 साल में 10 बच्चों को जन्म दिया है . इस महिला ने यह भी बताया कि यह महिला तब तक नहीं रुकने वाली है ,जब तक इसके 12 बच्चे नहीं हो जाते है. इस समय ये महिला फिर से गर्भवती है और 19 नवंबर को अपने 11वीं बच्चे की उम्मीद कर रही है परिवार में वर्तमान में कॉर्टनी (Courtney) (10 बच्चों को जन्म देने वाली महिला का नाम है )और क्रिस रोजर्स के अलावा 6 लड़के और 4 लड़कियां हैं.

दस बच्चों के बाद भी दों और बच्चें की चाहत

10 साल में 10 बच्चों को जन्म देने के बाद भी प्रेग्नेंसी नहीं रोक रही ये महिला, इतने का है टारगेट

ज्यादातर कपल्स को एक या दो बच्चों की ही इच्छा होती है. कुछ लोग को तो तीन ही बच्चों के लालन-पालन में ही नानी याद आ जाती हैं. लेकिन यहाँ तो कॉर्टनी (Courtney) ने तो बारह बच्चों का जन्म देने का जिम्मा अपने सर पर लिया हुआ है.  मगर यह एक ऐसी महिला है, जिसके 10 बच्चे हैं और वह अभी दो बच्चे और चाहती हैं. इस महिला का नाम कॉर्टनी रोर्ज है. कॉर्टनी (Courtney) रोजर्स दरअसल यह 10 साल की अवधि में 10 बच्चे की है, लेकिन अभी भी उनका रुकने का मूड़ नहीं है .

10 साल में वह बस 9 महीने बिना प्रेगनेंसी के

10 साल में 10 बच्चों को जन्म देने के बाद भी प्रेग्नेंसी नहीं रोक रही ये महिला, इतने का है टारगेट

कॉर्टनी (Courtney) और पति क्रिस रोजर्स ने 2008 में शादी की और 2010 में उनका पहला बच्चा हुआ. तब से लेकर अब तक कॉर्टनी 9 बार गर्भवती हुई है. 10 साल में वह बस 9 महीने बिना प्रेगनेंसी के रही है यह बहुत ही हिम्मत वाली बात है और यह यह महिला बहुत ही हिम्मती है जो बार-बार गर्भवती होने के लिए तैयार रहती हैं और 19 नवंबर को अपने 11 बच्चे की उम्मीद भी लगाए बैठी है. परिवार में वर्तमान में कॉर्टनी (Courtney) रोजर्स और क्रिस रोजर्स के अलावा 6 लड़के 4 लड़कियां है.

सभी फॅमिली के मेंबर के नाम भी “सी” से शुरू

बहुत ही आश्चर्य की बात है की इस परिवार में सभी के नाम ‘सी’ (C) से ही शुरू होते ये है इनके 10 बच्चों के नाम क्लिंट (Clint), क्ले (Clay), केड (Cade),कैली (Callie), कैश(Cash), जुड़वाँ कॉल्ट एंड केस (Colt and Case)  कैलेना(Calena), केड्यू (Caydue) और कोरले (Coralee).

"

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *