Sana-Javed-Came-To-Support-Her-Husband-Shoaib-Malik-Fans-Raised-Slogans-Of-Sania-Sania-During-Psl-2024-Video-Went-Viral

PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 शुरू हो चुका है. पीएसएल 2024 (PSL 2024) में अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं और चारों मुकाबले बेहद दिलचस्प रहे. इस लीग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) भी खेल रहे हैं. शोएब कराची किंग्स (Karachi Kings) के लिए खेल रहे हैं. शोएब ने हाल ही में भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को तलाक देकर तीसरी शादी की है। उन्होंने पाकिस्तानी मॉडल सना जावेद (Sana Javed)  से शादी की है। शना पीएसएल में अपने पति शोएब को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं और फैंस ने उनके पहुंचने पर खूब मजे लिए। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

PSL 2024 के दौरान लगे सानिया-सानिया के नारे

Sania Mirza-Shoaib Malik

दरअसल, 18 फरवरी को पीएसएल 2024 (PSL 2024) का तीसरा मैच कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला गया. मुल्तान की टीम ने यह मैच 55 रनों से जीत लिया. इस मैच में शोएब मिलक (Shoaib Malik) की नई पत्नी सना जावेद भी उनका साथ देने स्टेडियम में आईं. इस मैच में शोएब ने 55 रनों की बहुत अच्छी पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मैच के बाद स्टैंड्स में बैठे लोग सानिया-सानिया के नारे लगाने लगे. इस दौरान सना वहां से उठकर चली गईं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

कैसा रहा मैच का हाल

Psl 2024

मैच की बात करें तो कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तांस ने सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए. मुल्तान के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने नाबाद 79 रन बनाए. रनों का पीछा करने उतरी नॉर्थ कराची टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कराची के लिए शोएब मलिक ने 35 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए. शान मसूद ने 30 और कीरोन पोलार्ड ने 28 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले KKR ने बदला अपना कप्तान, इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को गंभीर ने सौपी कमान

टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एक साथ 5 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान

"