बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर आखिर किसका क्रश नही होता है? लोग उनके दीवाने होते है और उनको बहुत ही ज्यादा पसंद भी करते हैं, ये तो हम लोग भी जानते ही हैं. कही न कही इस बारे में बात आदि करते हुए भी हम लोगो ने काफी कुछ देखा और सुना है. खैर अब जो भी है अगर हम लोग बात करते हैं अभी की तो अभी फ़िलहाल सनाया मल्होत्रा काफी चर्चा में हैं. आपको पता ही होगा हाल ही में आयुष्मान खुराना के साथ में फिल्म करके वो काफी चर्चा में रही थीं और अभी हाल ही में इंटरव्यू में फिर से सनाया ने सुर्खियाँ बटोरी है.
सनाया मल्होत्रा ने कहा अभी सिंगल हूँ
जब उनसे उनके रिलेशनशिप स्टेटस और शादी को लेकर के सवाल किया गया तो उसका जवाब देते हुए सनाया मल्होत्रा ने कहा कि
“मैं अभी फ़िलहाल सिंगल ही हूँ. सच कहूं तो मैं खुद नही जानती कि मुझे क्या करना है और जब मैं अपने दोस्तों से इस पर पूछती हूँ तो वो मुझे खुदको इन सबसे बाहर रखने की सलाह देते हैं.”
किसी को भी इस शर्त पर बना लेंगी अपना
हालांकि मैंने कोई रूल नही बनाये कि मुझे कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए, इस पर हँसते हुए सनाया कहती हैं मुझे तो कोई भी मिल जाए तो चलेगा. सनाया आगे कहती हैं कि
“बस एक शर्त यही है कि उसे एक अच्छा इंसान होना चाहिए उसे मानसिक ओरोप से और अध्यात्मिक रूप से बड़ा ही अवेयर होना चाहिए. अगर किसी की मानसिकता मेरी तरह है तो वो मुझे एक बार कॉल जरुर करे.”
खैर ये बाते तो आती ही रहती है बाकी अगर सनाया आपकी क्रश हैं, तो आप उनको ईमेल तो भेज ही सकते हैं, क्योंकि अभी वो सिंगल हैं और ऐसा मौका तो कम लोगो को ही मिल पाता है. खैर अभी तो सनाया के करियर की शुरुआत भर ही है और जल्द ही वो टॉप सुपर स्टार्स में शुमार होने की काबिलियत भी रखती ही हैं.