नेपाल क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में अपना स्थान पक्का कर चुकी है। अब वह एकदिवसीय विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अपनी जगह बनाने के लिए जिंबाब्वे में जाकर क्वालिफायर्स मुकाबला खेल रही है जहां वो अपने शानदार प्रदर्शन से बड़ी टीमों को हैरान कर रही है। नेपाल क्रिकेट टीम के बड़े खिलाड़ियों में शुमार संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) का प्रदर्शन भी बहुत ही शानदार रहा है। नीदरलैंड के विरुद्ध भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी। उनकी गुगली के सामने नीदरलैंड के तमाम बल्लेबाज बेबस दिखाई दिए थे, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
संदीप की जादुई स्पिन से परेशान हुए बल्लेबाज

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के खेले जा रहे क्वालिफायर्स मैचों में कल नीदरलैंड और नेपाल (NEP vs NED) के बीच मैच खेला गया, जिसमें संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) ने फिर से एक बार अपनी स्पिन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी करिश्माई गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों के घुटने धरती पर टीका रहे हैं।
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी होने लगा है, हैरानी की बात यह भी है कि यह वीडियो नेपाली भाषा में कॉमेंट्री के साथ है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि संदीप लामिछाने की बॉल पर विक्रमजीत सिंह जहां पहले एल्बीडब्ल्यू आउट हुए तो वहीं उनके बाद में वेस्ले बरेसी रिवर्स स्विप खेलने के प्रयास में सीधे फील्डर के हाथों में कैच थमा बैठे। संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) ने 10 ओवर के अपने स्पेल में 60 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
बलात्कार के आरोप में जेल की हवा खाकर आया स्पिनर

गौरतलब है कि नेपाल क्रिकेट टीम के स्पिनर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) जेल की हवा खाकर विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के क्वालिफायर्स मैचों में भाग लेने पहुंचा है। असल में उन पर 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का आरोप लगा हुआ है और जिसके कारण अदालत ने उनके नाम का वारेंट भी जारी किया था। इस वक्त वे बेल पर क्रिकेट के मैदान में पहुंचे हैं। 22 साल के संदीप लामिछाने ने आईपीएल में भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है, साथ ही वे अन्य देशों की प्रीमियर लीग का हिस्सा भी रह चुके हैं।
https://www.instagram.com/reel/Ct6QPaPxeZR/?utm_source=ig_embed&ig_rid=4a922651-d705-4279-a902-fdbec321b6a3
इसे भी पढ़ें:- टीम इंडिया में अच्छे खिलाड़ियों का पड़ा अकाल, विदेश में खेल रहे इस खिलाड़ी को BCCI ने भेजा अचानक बुलावा
हार्दिक पांड्या से कप्तानी छीनने का दम रखता ये स्टार बल्लेबाज़, डर से प्लेइंग-XI में नहीं देते मौक़ा