Sania-Mirza-Is-Dating-This-Celebrity-Not-Mohammed-Shami

Sania Mirza: साल 2024 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से अलग होने के बाद पूर्व भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं। आपको बता दें, सानिया अपने करियर और परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंट कर रही हैं। इन सब के बीच खबरें आ रही थी कि टेनिस स्टार और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक दूसरे को डेट कर रहे है। तमाम अफवाहों के बीच अब सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर अपने नए डेट पार्टनर का एलान खुल्लम खुल्ला कर दिया है। जिसे देख फैंस उनपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। तो आइए जानते है आखिर किसे डेट कर रहे है सानिया…

किस बॉलीवुड स्टार को डेट कर रही है सानिया मिर्जा

Sania Mirza
Sania Mirza

दरअसल बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान के जन्मदिन पर कई हस्तियां पहुंची थीं। उन्हीं में से एक सानिया मिर्जा (Sania Mirza) भी थी। आपको बता दें, सानिया ने अपनी बेस्ट फ्रेंड फराह की तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है। साथ ही साथ उन्होंने एक बेहद प्यारा नोट लिखा। सानिया ने फराह खान के साथ फोटो शेयर करते हुए नोट में लिखा, सभी की फेवरेट और खासकर मेरी फेवरेट को जन्मदिन का ढेर सारी शुभकामनाएं। मेरी फेवरिट डेट फराह खान। इसी के साथ सानिया ने दिल वाला इमोजी भी शेयर किया।

यह भी पढ़ें: “यह फिल्म मेरे लिए….” बेबी जॉन फ्लॉप होने के बाद डिप्रेशन में है वरुण धवन! साथी एक्टर ने किया सनसनीखेज खुलासा

कई मौके में साथ आए नजर

Sania Mirza
Sania Mirza

आपको बता दें कि सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और फराह खान कई मौके पर एक साथ स्पॉट की जाती हैं। दोनों के बीच में काफी गहरी दोस्ती देखने को मिलती है। ‘द कपिल शर्मा शो’ पर भी ये दोनों सहेलियां साथ में जा चुकी हैं। सानिया ने कुछ दिनों पहले बच्चों की फिटनेस और पढ़ाई को बढ़ावा देने वाली CESA Spaces की नाम की एक संस्था के साथ जुड़कर काम करना शुरु किया है।

पाकिस्तानी क्रिकेटर से रचाई थी शादी

Sania Mirza
Sania Mirza

आपको बता दें, भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ निकाह रचाया था। उस वक्त दोनों देश के लोगों ने शोएब और सानिया को खूब भला-बुरा कहा था लेकिन इन दोनों ने सरहदों की परवाह किया बिना अपने दिल की सुनी और एक दूसरे के हो गए लेकिन शादी के कुछ सालों बाद दोनों के बीच दरार आ गई और दोनों अलग-अलग रहने लगे और आखिर में साल 2024 में जब शोएब मलिक ने सना जावेद के साथ तीसरा निकाह किया तो सभी को सानिया-शोएब के तलाक की खबर पता चली।

यह भी पढ़ें: ना कोई खून-खराबा और न ही कोई एक्शन फिर भी अभिषेक बच्चन की यह फिल्म देखकर चकरा जाएगा सिर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...