Sania Mirza'S Heart Broke Due To This Reason After Divorce, Explained The Reason Through Insta Story

Sania Mirza : हाल ही में भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा का उनके पति पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) के साथ तलाक हो गया था। जिसके बाद से वह सुर्खियों में बनी हुई थी। इस दौरान फैंस का सानिया मिर्जा का समर्थन किया था। तलाक के बाद अब सानिया मिर्जा (Sania Mirza) एक बार फिर से अपने एक इंस्टा स्टोरी की वजह से चर्चा में आई है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी शेयर की है,जिसमे वह एक घटना से काफी परेशान है और उसको शेयर करते हुए हुए उन्होंने टूटे हुए दिल की इमोजों भी लगाई है।

इस वजह से टूटा Sania Mirza का दिल

Sania Mirza
Sania Mirza

भारत की टेनिस सनसनी रही सानिया मिर्जा (Sania Mirza) तलाक के बाद भारत लौट आई है,शोएब मलिक (Shoaib Malik) के साथ रिश्ता टूटने के बाद फैंस ने उनका खूब सपोर्ट किया था। अब हाल ही में सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है,जिसकी वजह से वह इन दिनों चर्चा में छाई हुई है। दरअसल भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा इजराइल और हमास में चल रहे युद्ध के कारण गाजा में एक पीड़ित परिवार की कहानी सुनने से दिल टूट गया।

उन्होंने उस कहानी को इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा की, “14 घंटों तक रोजा रखने के बाद, गाजा के एक परिवार ने पकी हुई घास और नींबू से अपना रोजा खोला,आपने सही पढ़ा घास! “ उन्होंने ऊपर वाले से प्रार्थना करते हुए लिखा है की,”मुझे उसके लिए माफ करना जब मैं हसन फ़रामोश हुई हूँ।” सानिया मिर्जा की यह इंस्टा स्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है।

https://twitter.com/Naveens2607/status/1769963436962627760/

यह भी पढ़ें : IPL 2024 शुरू होने से 48 घंटे पहले आर अश्विन हुए इमोशनल, रोते हुए रियान पराग को लगाया गले, VIDEO वायरल

शोएब मालिक के साथ टूट गई शादी

Shoaib Malik And Sania Mirza
Shoaib Malik And Sania Mirza

भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने साल 2010 में एक-दूसरे के साथ शादी रचाई थी। इस निर्णय के कारण सानिया मिर्जा को भारत में आलोचनाओ का शिकार होना पड़ा था। एक दशक से भी अधिक समय तक चले दोनों की शादी के बाद तलाक हो गया। जिसके बाद 20 जनवरी 2024 को पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने पाकिस्तान के मशहूर अदाकारा सना जावेद (Sana Javed) के साथ शादी रचाई थी। यह शोएब मालिक की तीसरी शादी थी,जबकि सना जावेद की भी यह दूसरी शादी है।

यह भी पढ़ें : जब गौतम गंभीर ने एमएस धोनी के खिलाफ IPL में चली थी बड़ी चाल, खिलाड़ियों के साथ मिलकर रचा था ये चक्रव्यूह

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...