Sanjay Bangar Said Ishan Kishan Will Play Over Kl Rahul Against Pakistan Ind Vs Pak Asia Cup 2023

IND vs PAK: 10 सितंबर, 2023 को एशिया कप 2023 का सबसे धमाकेदार मुकाबला खेला जाने वाला है। सुपर-4 की लड़ाई में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें आमने-सामने होंगी। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबले में बारिश के चले कोई भी परिणाम नहीं निकल सका। हालांकि यह मैच श्रीलंका के कोलंबो में होगा और वहां भी बारिश के आसार है। देखना है यह मैच पूरा हो पाता है या नहीं। इस मैच में टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। वहीं केएल राहुल भी टीम के साथ जुड़ गए हैं। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ उनमें या ईशान किशन में से कौन खेलेगा, पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने इसका खुलासा किया है।

भारत-पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

एशिया कप 2023 अब निर्णायक मोड़ पर जाता दिखाई दे रहा है। इस टूर्नामेंट का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला रविवार 10 सितंबर को खेला जाएगा। इस दिन क्रिकेट जगत की दो सबसे प्रतिद्वंदी टीम भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच वर्चस्व की लड़ाई होगी। इन दोनों टीमों के लिए इस मैच की अहमियत काफी ज्यादा होगी। पाकिस्तान की सुपर-4 में शुरुआत काफी दमदार रही जहां उन्होंने 7 विकेटों से नेपाल को पराजित किया था। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया जीत के साथ सुपर-4 का आगाज करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में मौका ना मिलने पर इस खिलाड़ी ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, अब विदेशी टीम से खेल रहा हैं क्रिकेट 

ईशान किशन व केएल राहुल में से इन्हें मिल सकती है जगह

Kl Rahul
Kl Rahul

भारतीय टीम जब पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ रविवार को खेलने उतरेगी तो उनका इरादा इस मैच को अपने नाम करने का होगा। मैच से पहले उनके लिए अच्छी खबर आई। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। गौरतलब है कि वह अपने बच्चे के जन्म के लिए भारत गए थे। वहीं चोटिल खिलाड़ी केएल राहुल अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं और टीम के साथ जुड़ गए हैं। ऐसे में एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ केएल को मौका मिलेगा या ईशान किशन अंतिम-11 में बरकरार रहेंगे। पूर्व भारतीय कोच संजय बांगड़ ने इसपर अपनी राय रखते हुए कहा,

“मेरे हिसाब से पाकिस्तान के खिलाफ टीम मैनेजमेंट ईशान किशन को बैक करेगी।”

 

सिर्फ भारत-पाकिस्तान मैच के लिए नहीं, बल्की इस मुकाबले के लिए भी रखा गया रिज़र्व डे

"