Sanjay Manjrekar
Sanjay Manjrekar

Sanjay Manjrekar: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अब अपने समापन पर पहुंच चुका है। शनिवार, 29 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने अपने बयान से क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। उनका कहना है कि इस मेगा इवेंट की पिच बेहद खराब थी और इसके लिए आईसीसी को फैंस समेत खेल से जुड़े अन्य सभी लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए। आइये आपको बताते हैं कि उन्हें क्या कुछ कहा है?

क्या बोले Sanjay Manjrekar?

Sanjay Manjrekar
Sanjay Manjrekar

58 साल के संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के साथ बात करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पिचों पर सवाल खड़े किए। साथ ही उन्होंने आईसीसी से इन खराब पिचों के लिए फैंस से माफ़ी मांगने के लिए भी कहा। मांजरेकर ने कहा,

“मुझे लगता है कि आईसीसी को प्रशंसकों और चैनल भागीदारों से इस तरह की पिच के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। क्योंकि यह सबसे आसान नियंत्रण वाली पिच है, आप जानते हैं कि पिच को सही तरीके से कैसे बनाया जाए।”

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में इस्तेमाल की गई पिच को मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने ‘शर्मनाक’ करार दिया। उनका कहना है था कि दूसरी पारी में यह पिच बेहद खराब हो गई थी।

यह भी पढ़ें : ‘इनके लिए ख़िताब जीत जाओ….’ वीरेंद्र सहवाग ने इस खास शख्स के लिए लगाई टीम इंडिया से जीत की गुहार

न्यूयॉर्क में भी हुई थी मुश्किल

New York Cricket Stadium
New York Cricket Stadium

आपको बता दें कि आईसीसी ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बताया था कि कैसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में तैयार ड्रॉप-इन पिचों का इस्तेमाल किया, जो ऑस्ट्रेलिया में बनाई गई थीं और उन्हें न्यूयॉर्क में लाया गया था। मगर बाद में उन्हें एक बयान भी जारी कर स्वीकार करना पड़ा कि पिच गुणवत्ता बराबर नहीं है और ग्राउंड्समैन ने इस समस्या को ठीक करने की पूरी कोशिश की।

हालांकि, हमने देखा कि न्यूयॉर्क में भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका जैसे शीर्ष-स्तरीय टीमें भी 100 से अधिक के स्कोर को बनाने में चुनौतियों का सामना कर रही थी। क्योंकि वहां की पिच बेहद असमान बर्ताव कर रही थी।

यह भी पढ़ें : बीसीसीआई से पंगा लेना इन 2 खिलाड़ियों को पड़ा महंगा, जिम्बाब्वे के खिलाफ भी नहीं मिला मौका

"