Sanjay-Manjrekar-Named-The-Best-Batsman-Between-Sachin-And-Virat
Sanjay Manjrekar

Sanjay Manjrekar: क्रिकेट जगत में एक से बढ़कर एक महान खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्हें लेकर हमेशा तुलना की जाती है. अगर भारतीय क्रिकेट का इतिहास उठाकर देखें तो कई ऐसे महान खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने भारत के लिए बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाया हैं और पूरी दुनिया के सामने भारत का नाम रोशन किया है.

उसी में एक नाम सचिन तेंदुलकर का है जिनकी विराट कोहली से तुलना होती है. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर एक बहुत बड़ी बात कह दी है.

सचिन- विराट में से इसे बताया बेस्ट

Sanjay Manjrekar

मौजूदा समय में सचिन तेंदुलकर के नाम कई ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड है जिसे तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है लेकिन विराट कोहली जो उन्हें कई रिकॉर्ड में पीछे कर चुके हैं और कुछ में तो बड़ी टक्कर दे रहे हैं. संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने वनडे में सचिन से कोहली को चेज के मामले में बेहतर बताया है.

उन्होंने कहा कि तेंदुलकर को पहले बल्लेबाजी करना पसंद था और शायद उन्हें यकीन था कि वह नई गेंद के सामने आउट नहीं होंगे. विराट के पास ऐसे कई मैच हैं जहां उन्होंने लक्ष्य का पीछा किया है और अंत तक टिके रहे हैं. तेंदुलकर के पास भी कुछ मैच हैं, लेकिन विराट कोहली जितने नंबर नहीं हैं.

Sanjay Manjrekar: वनडे में सचिन और कोहली के आंकड़े

Sanjay Manjrekar

आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में जिस तरह से विराट कोहली रनों को चेज कर रहे हैं, उन्हें चेज मास्टर कहा जाता है. अगर कोहली और तेंदुलकर के वनडे में चेज करते हुए आंकड़े देखें तो तेंदुलकर ने अपने करियर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 232 पारियों में 8720 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम 52 अर्धशतक और 17 शतक हैं. वहीं कोहली ने अपने वनडे करियर के 158 पारियों में 7979 रन बनाएं, जिसमें 40 अर्धशतक और 28 शतक है.

वनडे में कोहली के नाम है ये रिकॉर्ड

आपको बता दें कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को लेकर अक्सर क्रिकेट जगत में यह बहस होती रहती है कि दोनों में से कौन बेहतर है. कुछ लोग सचिन तेंदुलकर का समर्थन करते हैं, वहीं कुछ लोग कोहली को बेस्ट बनाते हैं. आपको बता दें कि हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान विराट ने वनडे करियर का 51 वां शतक लगाया जो इस फॉर्मेट में 14000 पूरे कर चुके हैं और वह बहुत तेजी से सचिन के 100 शतक के रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे है.

Read Also: बांग्लादेश वनडे सीरीज खेलने जाने वाली 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने! रोहित (कप्तान), वरुण, हर्षित, करुण और….