Sanjay Manjrekar: साल 2022 के अक्टूबर महीने में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. इस बड़े टूर्नामेंट को इंडियन टीम ने सबसे पहली बार साल 2007 में जीता था. उसके बाद से ही इंडियन टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने में असफल रही है. इस साल नए कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया टी 20 वर्ल्ड कप को जीतना चाहेगी और उसी की वजह से टीम काफी कड़ी मेहनत कर रही है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने यह साफ़ किया है की भारतीय आलराउंडर जडेजा की टीम में जगह मुश्किल ही नज़र आती है. उनके मुताबिक टीम अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर को स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है.
कार्तिक और पंड्या के साथ अक्षर पटेल बन सकते है हिस्सा – Sanjay Manjrekar
मांजरेकर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ बातचीत करते हुए कहते हैं, “दिनेश कार्तिक यह दिखा चुके हैं कि वह छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. यहां उन्होंने बल्लेबाजी कर बहुत प्रभावित भी किया है. आईपीएल और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में उन्हें हम देख चुके हैं. जडेजा के लिए यह आसान नहीं होगा कि वह आकर उनकी जगह पर खेलें. ऐसे में भारतीय टीम अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर को अपने दल का हिस्सा बना सकती है.”
इसके बाद मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने जडेजा के टीम से बाहर होने की बात को और आगे बढ़ाते हुए कहा, “अब इस टीम के पास दिनेश कार्तिक के साथ-साथ हार्दिक पांड्या भी हैं, जो निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. फिर ऋषभ पंत भी वहां बल्लेबाजी करते हैं. इसीलिए जडेजा के लिए यह आसान नहीं होगा.लेकिन जडेजा किस तरह के खिलाड़ी हैं, यह जानते हुए वह यह सुनिश्चित करेंगे कि चयनकर्ताओं के लिए सिरदर्द कम न हो.”
आईपीएल में भी रहा फीका प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया था. आईपीएल शुरू होने के बाद से ही टीम का और खुद जडेजा का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 10 मैच खेले है जिसमें उन्होंने सिर्फ 116 रन बनाये है. साथ ही उनके नाम सिर्फ 5 विकेट ही दर्ज है. इसके बाद वो चोट के चलते टूर्नामेंट से भी बाहर हो गये थे.
जडेजा के टीम से बाहर रहने पर कई खिलाडियों ने अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते टीम में अपनी जगह के लिए दावेदारी को काफी मजबूत किया है. ऐसे में जडेजा के लिए टीम इंडिया के लिए टी20 टीम में वापसी करते हुए टीम के लिए मैच जीताऊ प्रदर्शन करना काफी मुश्किल भरा रह सकता है.
और पढ़िए:
मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह की तेज़ गेंद पर रोहित शर्मा हुए घायल, सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल
टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत में अहम किरदार निभाएगा ये बल्लेबाज़, सुनील गावस्कर ने किया ये बड़ा दावा