Sanjeev-Goenka-Played-A-Big-Bet-Paid-So-Many-Crores-To-Include-Jos-Buttler-In-Lsg-Franchise

Jos Buttler: आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने एक बड़ा दांव खेला है। आपको बता दें, आईपीएल 2026 से पहले गोयनका ने बड़ा दाव खेलते हुए इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) को मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। बटलर अब LSG की टीम का हिस्सा बन गए है। आइए आपको बताते हैं इस बारे में विस्तार से…..

LSG में शामिल हुए Jos Buttler

Jos Buttler
Jos Buttler

दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की मालिकाना हक रखने वाले संजीव गोयनका ने अब साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 में अपनी टीम डरबन सुपर जायंट्स को और मज़बूत करने के लिए इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) को अपनी टीम में शामिल किया है। इस लिहाज से देखा जाए तो बटलर अब एलएसजी फ्रेंचाइज़ी नेटवर्क का हिस्सा बन चुके हैं, भले ही यह IPL न होकर SA20 लीग हो।

आपको बता दें, 2025-26 सीज़न के लिए डरबन सुपर जायंट्स ने जोस बटलर को “प्री-साइनिंग” के तहत टीम में शामिल किया है। इस घोषणा के साथ टीम ने वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर सुनील नरेन को भी अपने साथ जोड़ने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: कप्तान रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी, विराट कोहली समेत श्रीलंका दौरे के लिए 16 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड हुई फाइनल

पार्ल रॉयल्स के लिए किया शानदार प्रदर्शन

SA20 लीग में इससे पहले जोस बटलर (Jos Buttler) पार्ल रॉयल्स की ओर से खेलते थे। यह टीम आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स (RR) की SA20 फ्रेंचाइज़ी है। बटलर ने इस टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और कई मैचों में शानदार पारियां खेली थीं। 2024 सीज़न में, बटलर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 408 रन बनाए थे, जिसमें उनका औसत 40.80 और स्ट्राइक रेट 143.66 का था।

इसी के साथ वह इस सीजन टीम के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे। उनके दमदार प्रदर्शन की बदौलत पार्ल रॉयल्स ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। लेकिन 2025 सीज़न में बटलर SA20 में उपलब्ध नहीं थे। और अब वह टीम बदलकर डरबन सुपर जायंट्स से जुड़ गए हैं।

आईपीएल 2025 में नहीं कर सके थे साइन

गौरतलब है कि संजीव गोयनका की लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइज़ी ने IPL 2025 ऑक्शन में भी जोस बटलर (Jos Buttler) को टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश की थी। लेकिन उस वक्त गुजरात टाइटंस ने बटलर को ₹15.75 करोड़ में खरीदकर बाज़ी मार ली थी। IPL में न मिल पाने के बाद अब संजीव गोयनका ने अपनी दूसरी बड़ी फ्रेंचाइज़ी डरबन सुपर जायंट्स में जोस बटलर को लाकर उनकी बल्लेबाज़ी प्रतिभा को भुनाने की योजना बनाई है।

यह भी पढ़ें: ‘वो अब नहीं खेलेंगे….’ ऋषभ पंत की चोट पर साई सुदर्शन ने दिया बड़ा अपडेट, बताई टीम की आगे की योजना

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...