Rishabh Pant: सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी चल रही है। जिसका आज दूसरा दिन है। पहले दिन आईपीएल के इतिहास में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सबसे महंगे खिलाड़ी बने है। उनपर पानी की तरह पैसे बहाने वाली टीम कोई और नहीं बल्कि LSG है। आपको बता दे, लखनऊ की टीम ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 27 करोड़ में खरीदा है। आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका को अपने फैसले पर पछतावा हुआ है।
LSG मालिक को हुआ पछतावा!
लखनऊ सुपर जेंट्स के मालिक संजीव गोयनका को ऋषभ पंत को खरीदे जाने पर भारी पछतावा हुआ है। आपको बता दें, लखनऊ के इस पछतावे का पता तब चला जब मेगा ऑक्शन के दौरान उनसे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खरीदे जाने पर सवाल हुआ? तब संजीव गोयनका ने उस वक्त दिल में जो भी था वो साफ-साफ कह दिया। उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत को 27 करोड़ थोड़े ज्यादा मिल गए।
संजीव गोयनका ने क्या कहा?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के मार्की प्लेयर के सेट के बाद जियोसिनेमा पर बात करते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की डील को लेकर लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने कहा, “वह टीम मैन हैं, मैच विनर हैं और हमें उनको खरीदकर खुशी हो रही है।” हालांकि, गोयनका ने आगे ये भी कहा कि, “पंत को 27 करोड़ में खरीदना थोड़ा महंगा है।” लखनऊ ने 20.75 करोड़ रुपये तक बोली लगाई थी। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपना आरटीएम कार्ड इस्तेमाल करना चाहा था।
ऐसे में लखनऊ से फाइनल बिड के बारे में पूछा गया। लखनऊ ने सीधे 27 करोड़ रुपये की फाइनल बिड लगाई। इस बिड को दिल्ली की टीम मैच नहीं कर पाई और 27 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के हो गए।
2 करोड़ थी बेस प्राइस
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस ऑक्शन में उनके महंगे बिकने की उम्मीद जताई जा रही थी। ऐसा माना जा रहा था कि वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते है। और ऐसा ही हुआ। आपको बता दें, पंत को अपनी टीम में जोड़ने की कोशिश कई फ्रेंचाइजीयो ने की लेकिन आखिर में ये बाजी LSG की हुई।