दुनिया की एक नंबर टीम इस समय भारत की क्रिकेट टीम ही हैं और टीम इंडिया (Team India) की नजरे अब सबसे पहले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के खिताब पर है। यह टूर्नामेंट भारत के घरेलू पिचों पर ही आयोजित हो रहा है। ऐसे में भारतीय टीम (Team India) के तमाम खिलाड़ियों पर इसका दो तरफ प्रभाव भी पड़ेगा। जहां एक ओर घरेलू टूर्नामेंट होने के कारण लाभ मिलेगा, तो वहीं दूसरी ओर दबाव भी झेलना पड़ेगा। इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल आगे आने वाले कुछ महीनों तक बहुत ही बिजी रहने वाला है।
भारतीय टीम जहां वर्ल्ड कप के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पांच मैचों की T20 सीरीज खेलने वाली हैं। यह सीरीज भारत की घरेलू पिचों पर ही आयोजित होगी। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। जहां उसे तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग तीन सीरीज खेलनी है। इसके तुरंत बाद जनवरी महीने में भारतीय टीम अफगानिस्तान की मेजबानी करने वाली है। यह सीरीज भी दोनों देशों के लिए बहुत ही खास होने वाली है।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की सीरीज
आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच हाल ही में इस सीरीज के मंजूरी पर हस्ताक्षर हुए हैं। जनवरी 2024 में अफगानिस्तान की टीम भारत (IND vs AFG) में आकर तीन मैचों की T20 सीरीज खेलने वाली है। याद हो इसी साल 2024 के जून और जुलाई महीने में T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन हो रहा है। उसे लिहाज से टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान की टीमों के लिए यह सीरीज काफी मायने रखती है।
T20 वर्ल्ड कप 2024 के चलते अफगानिस्तान तो अपनी सबसे मजबूत टीम भारत के खिलाफ उतारेगी ही, लेकिन भारत को भी उसे कमजोर ना समझ कर अपनी मजबूत टीम अफगानिस्तान के सामने खड़ी करनी होगी। हालांकि इसको लेकर बीसीसीआई या फिर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की ओर से कोई भी बड़ी अपडेट सामने नहीं आई है। लेकिन संभावित टीम को लेकर अभी से चर्चा शुरू हो चुकी है और बताया यह भी जा रहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ एक बार फिर से टीम इंडिया (Team India) को नया कप्तान मिल सकता है।
भारत को मिलेगा नया कप्तान
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज को लेकर कहा यह भी जा रहा है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को बतौर कप्तान टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। संजू सैमसन एक युवा व क्लासिकल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनके बेहतरीन बल्लेबाजी के कौशल से तो सभी परिचित हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपनी कमाल की कप्तानी का भी डेमो दिखाया है। इसी कारण से उन्हें टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया भी जा सकता है।
जी हां आईपीएल के दौरान उन्हें जब राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी करने का मौका मिला, तो उन्होंने टीम के इतिहास में शेन वॉर्न के बाद सबसे बेहतर कप्तान बनकर भी दिखाया है। उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने वर्ष 2022 में आईपीएल के फाइनल तक का सफर भी तय किया था। हालांकि वह टीम हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाले गुजरात टाइटंस से फाइनल मुकाबला हार गई। लेकिन इसके बाद से ही संजू सैमसन को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाए जाने को लेकर भी लगातार मांग उठने लगी।
संजू सैमसंग के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्हें अभी तक अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। तो वहीं केवल 13 वनडे मैचों में उन्होंने मात्र 390 रन ही बनाएं। लेकिन T20 फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड ठीक-ठाक रहा है। 24 मैचों में मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 133 के स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाएं हैं। इस दौरान विकेट के पीछे खड़े होकर भी उन्होंने 14 कैच लिए और साथ ही तीन स्टंप आउट भी किए हैं। उनकी मौजूदगी टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी ज्यादा सकारात्मक रहती आई है।
इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी
गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने बहुत ही शर्मनाक हार देखी। उस मैच के हारने के बाद ही टीम इंडिया (Team India) के सीनियर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ ठीक विराट कोहली को भी T20 टीम से हमेशा के लिए तड़ीपार कर दिया गया। उस टूर्नामेंट के बाद से अब तक इन दोनों खिलाड़ियों को एक भी अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ भी उन्हें शायद ही चांस दिया जाए।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में भारतीय टीम से मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और वर्तमान T20 कप्तान हार्दिक पंड्या को भी ड्रॉप किया जा सकता है। इन सभी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड T20 के हिसाब से धीरे-धीरे फीका पड़ता जा रहा है। ऐसे में बीसीसीआई युवा चेहरों को ही टीम इंडिया (Team India) में मौका देकर वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी कर सकती है।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मौका
गौरतलब है कि यहां युवा टीम यदि चुनी जाती है तो उसमें भी कुछ अनुभवी खिलाड़ियों का होना आवश्यक रहता है। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ शिखर धवन की वापसी होने की संभावना भी जताई जा रही है। उनके साथ-साथ युजवेंद्र चहल और कुणाल पांड्या को भी एक बार फिर से भारतीय टीम में वापसी करने का मौका दिया जा सकता है। दोनों खिलाड़ी लंबे समय से ही टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप चल रहे हैं और अपनी वापसी को लेकर कड़ा संघर्ष भी कर रहे हैं।
इन दोनों के अलावा इस टीम में बीसीसीआई की ओर से आवेश खान और वेंकटेश अय्यर को भी बड़ा मौका दिया जा सकता है। यदि इन दोनों खिलाड़ियों को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में शामिल किया जाता है, तो वास्तव में टीम इंडिया (Team India) के लिए यह बहुत बड़ा कदम हो सकता है। वर्ल्ड कप 2024 से पहले तमाम युवा खिलाड़ियों को T20 के लिए पूरी तरीके से तैयार करना, बीसीसीआई के लिए एक सटीक स्ट्रेटजी भी साबित हो सकती है।
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज की बात करें, तो यह पिछले लंबे समय से ही स्थानांतरित हो रही थी। लगभग 10 महीने पहले इस सीरीज को लेकर बातें शुरू हुई। लेकिन इसका आयोजन अभी भी जनवरी में होने वाला है। इसका पहला मुकाबला 11 जनवरी 2024 को खेला जाएगा, इसके बाद इसका दूसरा मैच 14 जनवरी 2024 और फिर सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 17 जनवरी 2024 को निर्धारित किया गया है। इसको लेकर अफगानिस्तान की ओर से भी अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है।
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम:-
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, शिखर धवन, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, क्रुनल पंड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, उमरान मालिक, दीपक चाहर और शिवम दुबे।
इसे भी पढ़ें:-