Sanju Samson Directly Enters Perth Test, Will Hit Fours And Sixes In Place Of This Player

Sanju Samson: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। इन सब के बीच टीम इंडिया के विककेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) जोहान्सबर्ग में विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे मैच में शतक जड़ दिया है। जिसके बाद पर्थ टेस्ट में उनकी एंट्री पक्की मानी जा रही है। ऐसा माना जा रहा है की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में सैमसन को इस खिलाड़ी की जगह मौका दिया जा सकता है।

इस खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल होंगे Sanju Samson

शतक से चमकी संजू सैमसन की किस्मत, सीधा पर्थ टेस्ट में हुई एंट्री, इस खिलाड़ी की जगह लगाएंगे चौके-छक्के

टीम इंडिया के अनुभवी और विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे है। कोहली पिछली दोनों सीरीज यानी बंदलादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है। जिसकी वजह से लगातार उन्हें टीम से ड्रॉप करने की मांग उठ रही है। अब इन सब के बीच संजू सैमसन (Sanju Samson) की शतकीय पारी सुर्खियों पर है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर विराट कोहली किसी कारण से टीम से ड्रॉप होते है तो उनकी जगह सैमसन को मौका दिया जा सकता है। संजू सैमसन की हालिया फॉर्म और शतक ने उन्हें चयनकर्ताओं की नजरों में ला दिया है।

T20 करियर में जड़ा तीसरा शतक

शतक से चमकी संजू सैमसन की किस्मत, सीधा पर्थ टेस्ट में हुई एंट्री, इस खिलाड़ी की जगह लगाएंगे चौके-छक्के

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है। उन्होंने अपनी इस इस पारी के गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर दी। संजू के शतक के दम पर भारत ने 15 ओवरों में ही 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। उनके साथ-साथ तिलक वर्मा ने भी गेंदबाजों को जमकर धोया। आपको बता दें, यह सैमसन के टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक रहा।

56 गेंदों में बनाए 109 रन

शतक से चमकी संजू सैमसन की किस्मत, सीधा पर्थ टेस्ट में हुई एंट्री, इस खिलाड़ी की जगह लगाएंगे चौके-छक्के

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में भी शतक लगाया था। उन्होंने इस सीरीज में दूसरा शतक लगाया है। सैमसन ने 51 गेंदों में सेंचुरी पूरी की है। उन्होंने इस दौरान 8 छक्के और 6 चौके लगाए। टीम इंडिया के लिए उन्होंने तिलक वर्मा के साथ मजबूत साझेदारी निभाई। भारत ने 18 ओवरों में 251 रन बना लिए थे। 56 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 109 रन बनाए सैमसन के साथ-साथ तिलक ने भी शतक लगाया। उन्होंने नाबाद 120 रन बनाए।

IPL 2025: बुमराह की जगह इन 3 घातक गेंदबाजों पर भरोसा जताएगी मुंबई इंडियंस, मेगा ऑक्शन में लगाएगी करोड़ों की बोली

"